/hastakshep-prod/media/post_banners/jEJg2rKyo46UGUharDFg.jpeg)
सरयू राय को प्रचार करने से मुख्यमंत्री समर्थकों ने रोका
जमशेदपुर (रघुवंश मणि सिंह) : जमशेदपुर पूर्वी में मुख्यमंत्री रघुवर दास के खिलाफ चुनाव मैदान में उतरे सरयू राय का मुख्यमंत्री रघुवर दास के समर्थकों और भाजपा नेता रामबाबू तिवारी के कार्यकर्ताओं ने जोरदार विरोध किया. उनको यहां प्रचार करने से भी रोक दिया गया.
इस दौरान यहां मुख्यमंत्री रघुवर दास और भाजपा नेता रामबाबू तिवारी के पक्ष में जोरदार नारेबाजी किया गया.
सरयू राय को जनविरोधी बताते हुए विरोध किया गया और रघुवर नगर में घुसने नहीं दिया गया.
हालात को बिगड़ता देख, जमशेदपुर पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और सरयू राय की सुरक्षा में तैनात हो गये. हालांकि, सरयू राय फिर भी पैदल रघुवर नगर में प्रचार करने के लिए पहुंचे और पदयात्रा कर लोगों से सपोर्ट करने की अपील की.
बाद में पुलिस ने हस्तक्षेप कर उनको सुरक्षित बाहर निकाला. हालांकि, पूरे प्रचार के दौरान वहां लोग सरयू राय मुर्दाबाद के नारे लगाते रहे और रघुवर दास जिंदाबाद के भी नारे लगा रहे थे. रामबाबू तिवारी के पक्ष में भी लोग नारेबाजी करते नजर आये.