Advertisment

सावधान ! जलवायु परिवर्तन का असर अब कृषि उत्पादों की पौष्टिकता पर पड़ रहा है

author-image
hastakshep
23 Mar 2019
New Update

सावधान ! जलवायु परिवर्तन का असर अब कृषि उत्पादों की पौष्टिकता पर पड़ रहा है

Advertisment

रेगिस्तान में तब्दील हो रही उपजाऊ जमीन

पंकज चतुर्वेदी

सावधान जलवायु परिवर्तन का असर अब कृषि उत्पादों की पौष्टिकता पर पड़ने लगा है। यह सर्वविदित है कि जलवायु परिवर्तन या तापमान बढ़ने का बड़ा कारण वातावरण में बढ़ रही कार्बन डाइऑक्साइड की मात्रा है।

Advertisment

कार्बन उत्सर्जन में बढ़ोत्तरी के कारण तमाम फसलों में पोषक तत्व घट रहे हैं। इससे 2050 तक दुनिया में 17.5 करोड़ लोगों में जिंक की कमी होगी और करीब 12.2 करोड़ लोग प्रोटीन की कमी से ग्रस्त होंगे।

दरअसल 63 फीसद प्रोटीन, 81 फीसद लौह तत्व तथा 68 फीसद जिंक की आपूर्ति पेड़-पौधों से होती है।

एक शोध में पाया गया है कि अधिक कार्बन डाइऑक्साइड की मौजूदगी में उगाई गई फसलों में तीन तत्वों- जिंक, आयरन एवं प्रोटीन की कमी पाई गई है। यह रिपोर्ट भारत जैसे देशों के लिए अधिक डराती है क्योंकि हमारे यहां पहले से कुपोषण एक बड़ी समस्या है। यह पर्यावरण में कार्बन की मात्र बढ़ा रही है। इससे पैदा पर्यावरणीय संकट का कुप्रभाव है कि मरुस्थलीयकरण दुनिया के सामने बेहद चुपचाप, लेकिन खतरनाक तरीके से बढ़ रहा है।

Advertisment

रेगिस्तान बनने का खतरा उन जगहों पर ज्यादा है, जहां पहले उपजाऊ जमीन थी और अंधाधुंध खेती या भूजल दोहन या सिंचाई के कारण उसकी उपज क्षमता खत्म हो गई। ऐसी जमीन धीरे-धीरे रेगिस्तान में तब्दील हो जाती है।

(लेखक वरिष्ठ पत्रकार व पर्यावरणविद् हैं)

ज़रा हमारा यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब करें

Topics - Climate Change,  impact of climate change, the nutreration of agricultural products, agricultural products, desert, fertile land, जलवायु परिवर्तन का असर, कृषि उत्पादों की पौष्टिकता, कृषि उत्पाद, रेगिस्तान, उपजाऊ जमीन, जलवायु परिवर्तन, Climate change, Climate change in Hindi, climate change definition, पर्यावरण, जलवायु परिवर्तन के कारण, ग्लोबल वार्मिंग के खतरे, Global warming in Hindi,

Advertisment
सदस्यता लें