वरिष्ठ भाकपा नेता गुरुदास दासगुप्ता का कोलकाता में निधन
Advertisment
कोलकाता, 31 अक्टूबर 2019. भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (भाकपा) के नेता कॉमरेड गुरुदास दासगुप्ता (Comrade Gurudas Dasgupta ) का गुरुवार को कोलकाता में 83 साल की उम्र में निधन हो गया।
देश के दिग्गज नेताओं में थे गुरदास दासगुप्ता
उनका जन्म 3 नवंबर 1936 को हुआ था. गुरदास दासगुप्ता तीन बार राज्यसभा सांसद रह चुके हैं, साथ ही उनकी गिनती देश के दिग्गज नेताओं में होती थी.
Advertisment
उन्होंने मजदूर वर्ग के लिए अपना जीवन समर्पित कर दिया था और संसद के बाहर और पूर्व में एआईटीयूसी के महासचिव (General Secretary of AITUC) के रूप में श्रमिक वर्ग की सेवा की थी। उन्होंने मज़दूर वर्ग का एक मजबूत व्यापक एकजुट मंच बनाया। वह लोकसभा और राज्यसभा दोनों में सीपीआई संसदीय दल के नेता थे (leader of CPI Parliamentary party in both Lok Sabha and Rajya Sabha)।
हर्षद मेहताघोटाले को उजागर किया
संसद में उनकी आवाज ने हर्षद मेहता सहित कई भ्रष्टाचार घोटालों को उजागर किया। वह संसद में दलितों की शक्तिशाली आवाज थे। पश्चिम बंगाल में छात्र और युवा आंदोलन से गरीबों के लिए अपना समर्पण शुरू किया और देश भर में उग्रवादी ट्रेड यूनियन संघर्ष का निर्माण किया। उनका अंतिम संस्कार कल यानि 1 नवंबर को कोलकाता में होगा।
Advertisment
प्रणब मुखर्जी पर तीखी टिप्पणी की थी
गुरुदास दासगुप्ता अपनी बातें खुलकर रखने के लिए मशहूर थे। मनमोहन सिंह सरकार के कार्यकाल में वित्त वर्ष 2012-13 के बजट पर तीखी टिप्पणी करते हुए दासगुप्ता ने कहा था कि केंद्रीय वित्त मंत्री के रूप में प्रणब मुखर्जी की कोई आवश्यकता नहीं थी, यह बजट तो कोई भी लिपिक तैयार कर सकता था।
कॉमरेड गुरुदास दासगुप्ता को लाल सलाम।
Advertisment
कांग्रेस के साथ गठजोड़ एक गलत निर्णय था
विगत बंगाल विधानसभा चुनाव में वाम दलों के कांग्रेस से गठबंधन पर उन्होंने कहा था, "कांग्रेस के साथ गठजोड़ एक गलत निर्णय था।
दासगुप्ता ने टीवी चैनल टाइम्स नाऊ से बातचीत में कहा था,
Advertisment
"यह गहरे आत्मनिरीक्षण का समय है। मैं समझता हूं कि कांग्रेस से समझौता सही कदम नहीं था। उनके वोट बढ़े, लेकिन हमारे वोट कम हो गए।"
पश्चिम बंगाल में कांग्रेस और वामदलों ने चुनावपूर्व गठबंधन किया था। साल 2011 में तृणमूल कांग्रेस राज्य में वामपंथी दलों के 37 साल लंबे शासन का अंत कर सत्ता में आई थी। वामपंथी पार्टियों की इस बात के लिए अलोचना का सामना करना पड़ा था कि जहां वे केरल में कांग्रेस के खिलाफ लड़ रहे थे, वहीं पश्चिम बंगाल में उनका गठबंधन था।