जे. डे की हत्या और कपिल शर्मा की पुलिस प्रताड़ना की निंदा

hastakshep
12 Jun 2011
जे. डे की हत्या और कपिल शर्मा की पुलिस प्रताड़ना की निंदा

नई
दिल्ली, 12 जून। जर्नलिस्ट्स यूनियन फॉर सिविल
सोसायटी
(जेयूसीएस) ने मिड डे के संपादक जे. डे (Mid Day
Editor J. Day) की
हत्या और पूर्व में बिजनेस स्टैंडर्ड से जुड़े रहे पत्रकार कपिल शर्मा की
दिल्ली पुलिस द्वारा निर्मम पिटाई कीकड़ी निंदा की है। जे. डे की शनिवार को मुंबई
में अज्ञात हमलावरों ने गोलियों से छलनी कर दिया। जबकि उसी समय दिल्ली के तिमारपुर
थाने मेंपत्रकार कपिल शर्मा को पुलिस ने बुरी तरह से प्रताड़ित किया। पुलिस कपिल
को एक झूठे मामले में फंसाने की कोशिश कर रही है।संगठन की ओर से जारी प्रेस
विज्ञप्ति में प्रेस पर बढ़ते इस हमले की निंदा करते हुए दोनों ही मामलों की
स्वतंत्र एजेंसियों से जांच की मांग की गई।

संगठन
ने आरोप लगाया कि कपिल शर्मा के मामले में पुलिस का रवैया भी अपराधियों जैसा है।
पत्रकारों पर बढ़ रहे ऐसे हमलों से प्रेस की स्वतंत्रता खतरे में पड़ती जा रही है।
इस समय पत्रकारों को सरकार और गैर कानूनी काम करने वाले लोगों व संस्थाओं दोनों के
ही हमलों का सामना करनापड़ रहा है। जे. डे और कपिल शर्मा का मामला इसका ताजा तरीन
उदाहरण है।

पत्रकारों
पर हो रहे इस तरह के हमलों से अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता और संवैधानिक अधिकार खतरे
में पड़ गए हैं।

संगठन
ने मानवाधिकार आयोग और प्रेस परिषद से भी इस मामले में हस्तक्षेप करने और
पत्रकारों को न्याय दिलाने की मांग की है।

द्वारा
जारी

विजय प्रताप, शाह आलम, अवनीश राय, ऋषि कुमार सिंह, वरुण शैलेश, राजीव यादव, शाहनवाज आलम, प्रबुद्ध गौतम, अभिषेक रंजन सिंह, नवीन कुमार, शिवदास, देवाशीष प्रसून, दीलिप खान, सौम्या झा, अली अख्तर, गुफरान, पूर्णिमा उरांव, शीत मिश्रा, अरुण उरांव, राकेश।

अगला आर्टिकल