दिल्ली-एनसीआर में वायु आपातस्थिति की घोषणा, स्कूल 5 नवंबर तक बंद
नई दिल्ली, 1 नवंबर 2019. पर्यावरण प्रदूषण (रोकथाम एवं नियंत्रण) प्राधिकरण (Environmental Pollution (Prevention and Control) Authority) (ईपीसीए) ने आज दिल्ली-एनसीआर में वायु आपातस्थिति की घोषणा (Declaration of Air Emergency in Delhi-NCR) कर दी, जिसके बाद राज्य सरकार ने सभी स्कूलों को पांच नवंबर तक बंद करने के आदेश दे दिए हैं।
अरविंद केजरीवाल ने किया ट्वीट
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal Twitter) ने शुक्रवार को इस निर्णय की घोषणा करते हुए ट्वीट किया,
“पराली के धुंए के कारण दिल्ली में प्रदूषण उच्च स्तर पर पहुंच गया है। इसलिए सरकार ने सभी स्कूलों को पांच नवंबर तक बंद रखने के का निर्णय लिया है।”
Air quality fell to 410 on 31 October in National Capital Region
राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में 31 अक्टूबर को वायु गुणवत्ता गिरकर 410 पर पहुंच जाने के बाद सर्वोच्च न्यायालय द्वारा नियुक्त एक समिति ने जन स्वास्थ्य आपातस्थिति (Public health emergency) की घोषणा कर दी है। एक्यूआई के 400 स्तर को गंभीर माना जाता है और दिल्ली का एक्यूआई लगातार पांच दिनों से गंभीर श्रेणी में बना हुआ है।
Delhi Air Quality
आपातस्थिति की घोषणा के साथ ही ईपीसीए ने पांच नवंबर तक सभी निर्माण कार्यो पर भी रोक लगा दी है।
यहां स्थित अमेरिकी दूतावास के अनुसार, शुक्रवार अपराह्न् एक बजे पीएम 2.5 का स्तर 450 था। अमेरिकी दूतावास के पास सुबह नौ बजे से दोपहर 12 तक की रीडिंग नहीं है, क्योंकि संभवत: पीएम 2.5 का स्तर 500 से ऊपर चला गया था, जिसकी माप वे नहीं कर पाते। 500 से ऊपर की गणना एक्यूआई से बाहर चली जाती है।
PM 2.5 remains in the severe category at 383 levels.
वायु प्रदूषण पर नियंत्रण के लिए विभिन्न दिशानिर्देश दिए जा रहे हैं, लेकिन मौसम की स्थिति इस मामले में ज्यादा मायने रखती है और रविवार के आसपास एक पश्चिमी विक्षोभ के कारण प्रदूषकों में बिखराव होगा, जो इस समय एक साथ जमा हो गए हैं।
सफर इंडिया के अनुसार, पीएम 10 का मान पहले बहुत खराब स्थिति में था, जो अब गंभीर श्रेणी में 555 के स्तर पर है।
पीएम 2.5 383 के स्तर पर लगातार गंभीर श्रेणी में बना हुआ है।
दिल्ली में पराली के बढ़ते धुएँ के चलते प्रदूषण का स्तर बहुत ज़्यादा बढ़ गया है. इसलिए सरकार ने निर्णय लिया है कि दिल्ली के सभी स्कूल 5 नवम्बर तक बंद रहेंगे
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) November 1, 2019
#DelhiAirQuality
#DelhiPollution
http://www.hastakshep.com/oldtruth-was-that-the-bjp-was-defeated-in-maharashtra/