Advertisment

डायबिटीज व हाइपरटेंशन से होते हैं क्रोनिक किडनी रोग

author-image
hastakshep
16 Dec 2017
New Update
धुएं में बदल देगा धुआं - आलोक तोमर

Advertisment

नई दिल्ली। भारत में प्रति वर्ष किडनी फेल (kidney failure) होने के लगभग 1,75,000 नए मामले सामने आते हैं और इन्हें डायलिसिस (dialysis) या गुर्दा प्रत्यारोपण (kidney transplants) की आवश्यकता होती है। क्रोनिक किडनी रोग- Chronic kidney disease(सीकेडी) मामलों में से लगभग 60 से 70 प्रतिशत मामले डायबिटीज और हाइपरटेंशन (diabetes and hypertension) के कारण होते हैं।

Advertisment

इंडियन सोसायटी ऑफ नेफ्रोलॉजी की 48वीं वार्षिक कांग्रेस - 'इस्नकॉन 2017' सम्मेलन में क्रोनिक किडनी रोग (सीकेडी) पर विशेषज्ञों ने विस्तार से चर्चा की। गुरुवार को शुरू हुए तीन दिवसीय इस सम्मेलन में लगभग 1500 राष्ट्रीय व अंतर्राष्ट्रीय प्रतिनिधि दुनिया भर में किडनी रोग के खतरे से निपटने सहित अन्य कई मुद्दों पर विचार विमर्श किया।

Advertisment

सम्मेलन के पहले दिन किडनी की उम्र बढ़ने संबंधी मौजूदा सिद्धांतों और विवादों पर चर्चा की गई। बताया गया कि आनुवंशिक या जेनेटिक टेस्ट के नतीजे समय के साथ नहीं बदलते।

Advertisment

मैग्नीशियम से नेफ्रोलॉजिस्ट कब परेशान होते हैं वाले सत्र में संकेत मिला कि हाइपो और हाइपर मैग्नेसेमिया होना आम बात है, विशेष रूप से अस्पताल में भर्ती मरीजों में, और इसका जांच के लक्षणों में शामिल होना जरूरी नहीं।

Advertisment

सीरम मैग्नीसियम का आकलन किए बिना रोग की पहचान मुश्किल

Advertisment

हाइपो और हाइपर मैग्नेसेमिया लक्षणों में भिन्नता दर्शाते हैं, जिससे सीरम मैग्नीसियम का आकलन किए बिना रोग की पहचान करना मुश्किल हो जाता है। कुछ अन्य दिलचस्प सत्र भी हुए, जैसे कि सेप्सिस एवं पीडियाट्रिक एक्यूट किडनी चोट, प्रमुख जांच, एक नेफ्रोलॉजिस्ट को क्या-क्या मालूम होना चाहिए, और सीकेडी के निदान में कम और अधिक जांच से कैसे बचाव किया जाये।

Advertisment

गुर्दे के आकार और बनावट पर निर्भर करती है गुर्दे की बीमारियों की जांच

इस्नकॉन के आयोजन सचिव एवं मेदांता - दि मेडिसिटी में नेफ्रोलॉजी, किडनी एंड यूरोलॉजी इंस्टीट्यूट के निदेशक डॉ. श्याम बिहारी बंसल ने बताया,

"गुर्दे की बीमारियों की जांच गुर्दे के आकार और बनावट, ईकोजेनिसिटी, मूत्र-स्थानऔर वास्क्यूलेचर (प्रतिरोधक सूचकांक) पर निर्भर करती है।"

एक छिपा हत्यारा है सीकेडी- डॉ. संजीव सक्सेना

A hidden assassin is CKD- Dr. Sanjeev Saxena

ऑर्गनाइजिंग चेयरमैन डॉ. संजीव सक्सेना ने कहा,

"सीकेडी एक छिपा हत्यारा है और यदि इसे ठीक से ट्रीट न किया जाए, तो यह हृदय रोग और किडनी फेल होने का खतरा बढ़ा सकता है। किडनी के पुराने रोगियों को अक्सर आखिरी स्टेज में किडनी की विफलता वाले रोगियों की अक्सर आखिरी स्टेज में ही पहचान हो पाती है। गुर्दा संबंधी कुछ रोग गर्भवती महिलाओं को भी प्रभावित कर सकते हैं। इस क्षेत्र में हो रहे शोध के लिहाज से यह सम्मेलन अत्यंत महत्वपूर्ण है। ज्ञान साझा करने के इस मंच के माध्यम से, हम सीकेडी के बढ़ते खतरे से निपट सकते हैं और समाज के एक बड़े हिस्से में जागरूकता पैदा कर सकते हैं।"

?list=PLPPV9EVwmBzBX8mBc9MxPVgvXn9E1Laux

Advertisment
सदस्यता लें