Advertisment

#EconomicSlowdown : सत्तर साल का हिसाब मांगने वाले 7 साल पूरे होने से पहले ही पस्त हो गये..

author-image
hastakshep
01 Sep 2019
New Update

नई दिल्ली, 01 सितंबर 2019. नरेंद्र मोदी सरकार के नेतृत्व में भारत की डूबती अर्थव्यवस्था पर तंज कसते हुए कांग्रेस समर्थक समझे जाने वाले राजनीतिक विश्लेषक दुष्यंत नागर ने कहा है कि सत्तर साल का हिसाब मांगने वाले 7 साल पूरे होने से पहले ही पस्त हो गये।

Advertisment

श्री नागर ने 24 घंटे के अंदर कई ट्वीट किए। उन्होंने लिखा -

“#गुजरात का #हीरा उद्योग बदहाल है।

कई ईकाइयाँ बंद हो चुकी हैं,तीन के बदले एक शिफ़्ट में काम हो रहा है,कम घंटे काम हो रहा है। इसके बावजूद इससे जुड़े 60 हज़ार लोगों की नौकरी जा चुकी है।

Advertisment

नये रोजगार के अवसर मिल नहीं रहें..जो है वो हाथ से निकल रहें हैं।“

एक अन्य ट्वीट में उन्होंने लिखा -

“#MakeInIndia का क्या हाल है Sirji??

Advertisment

@narendramodi

#Manufacturing सेक्टर की विकास दर 0.6 फीसदी है.

जो कभी 12% थी.

Advertisment

#NewIndia''विश्व-गुरु'' बनने के सपनें का क्या होगा??”

दुष्यंत ने अन्य ट्वीट में लिखा -

“अब #NHAI का निकला दिवाला!

Advertisment

जनता झेल रहीं हैं टोल की मार,

हर साल टोल से कमाई ₹10,000 करोड़,

पर क़र्ज़  ले लिया - ₹1,80,000 करोड।

Advertisment

@BJP4India

का #NewIndia - क़र्ज़ा  लो, और "घी पियो"”

एक अन्य ट्वीट में उन्होंने लिखा -

Advertisment

“5 ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था की बात करने वालों के राज मे 5 रूपए वाला पारले बिस्किट का अस्तित्व भी ख़तरे में है !

#EconomicSlowdown”

 

Advertisment
सदस्यता लें