जलवायु परिवर्तन के खिलाफ लड़ाई में जी-20 की प्रतिबद्धता का गुटेरेस ने स्वागत किया
Advertisment
संयुक्त राष्ट्र, 3 दिसम्बर। संयुक्त राष्ट्र के महासचिव एंटोनियो गुटेरेस ने 2018 जी -20 सम्मेलन के समापन पर शनिवार को जारी घोषणापत्र का स्वागत किया जिसमें जलवायु परिवर्तन के खिलाफ लड़ाई में प्रतिबद्धता की पुष्टि की गई है।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, गुटेरेस ने रविवार को जारी एक बयान के तीन प्रमुख बिंदुओं का जिक्र किया।
महासचिव ने कहा, "घोषणापत्र में मजबूत वैश्वीकरण के लिए संयुक्त राष्ट्र के ब्लूप्रिंट सतत विकास के एजेंडा 2030 के समर्थन की पुष्टि की गई है। इसी के साथ मजबूत, टिकाऊ, संतुलित और समावेशी विकास को प्राप्त करने के लिए सभी नीतिगत उपकरणों का प्रयोग करने की शपथ ली गई है।
Advertisment
उन्होंने कहा,
"जलवायु परिवर्तन के खिलाफ लड़ाई में उच्चाकांक्षा बढ़ाने की जरूरत पर बल देते हुए जी -20 नेताओं ने अपने स्तर पर निर्धारित योगदान की प्रतिबद्धताओं को लागू करने के लिए 2015 के पेरिस समझौते के हस्ताक्षरकर्ता देशों का मजबूत समर्थन व्यक्त किया है।"
संयुक्त राष्ट्र के प्रमुख ने कहा कि घोषणा में जी -20 नेताओं ने व्यापार के लिए बहुपक्षीय ²ष्टिकोण और विश्व व्यापार संगठन के सुधार के महत्व को भी रेखांकित किया।
Advertisment
महासचिव ने अपनी बात समाप्त करते हुए कहा कि जी -20 में पर्यावरणीय रूप से हानिकारक गैसों के उत्सर्जक देश शामिल हैं और उन देशों द्वारा जारी यह घोषणापत्र जलवायु परिवर्तन की वैश्विक चुनौती के समाधान के लिए आशा प्रदान करता है।