नई दिल्ली, 02 जून 2019. गूगल ने भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली द्वारा गूगल डुओ (Google duo) उपभोक्ताओं को थोक में वीडियो संदेश (Indian cricket team captain Virat Kohli’s video message) भेजने की गलती के लिए माफी मांगी है।
मीडिया र्पोर्ट्स के मुताबिक वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग प्लेटफॉर्म (video conferencing platform) गूगल डुओ ने गलती से कोहली से दुनिया भर के यूजर्स को एक संदेश भेजा था।
वीडियो में कोहली ने कहा,
“शुभकामनाओं के लिए धन्यवाद और डुओ पर भारतीय टीम के लिए चीयर करते रहें।”
गूगल ने बाद में एक बयान जारी किया जिसमें कहा गया कि वीडियो संदेश गलती से यूजर्स को भेज दिया गया था।
कंपनी ने शुक्रवार देर रात एक बयान में कहा,
“यह एक विज्ञापन नहीं था, यह एक संदेश था जो भारत में यूजर्स को एक धन्यवाद के रूप में जाना था, अगर वे आगामी डुओ प्रमोशन में भाग लेते।”
एंड्रॉइड का उपयोग करने वाले लोगों ने इस गड़बड़ी की रिपोर्ट करने के लिए रेडिट का उपयोग किया।
दिलचस्प बात यह है कि वीडियो संदेश को अमेरिका, कनाडा, न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया में मौजूद यूजर्स के साथ साझा किया गया था, लेकिन भारत में ऐसा नहीं किया गया।
- Veda BF (वेडा बीएफ) पूर्ण वीडियो | Prem Kahani – Full Video
- 82 हजार अखबार व 300 चैनल फिर भी मीडिया से दलित गायब!
- आरएसएस-भाजपा ने चंदे के लिए माफिया दाऊद की कम्पनी में लगाया पीएफ का पैसा – दिनकर
- अगर बचाना है लाखों रुपये का हॉस्पिटल बिल तो एक मिनट तक हाथ धोएं
- सरयू राय को प्रचार करने से मुख्यमंत्री समर्थकों ने रोका
Google apologized to users for sending messages of Virat Kohli