Advertisment

अब पिक्सल टैबलेट नहीं बनाएगा गूगल

author-image
hastakshep
21 Jun 2019
Google starts rolling out the 'Call Screen' feature for Pixel smartphones

Advertisment

नई दिल्ली, 21 जून 2019। अग्रणी सर्च इंजन गूगल (google) ने अब पिक्सल टैबलेट (pixel tablet) बनाने का प्रयास छोड़ दिया है और वह मुख्य रूप से लैपटॉप बनाने पर ध्यान केंद्रित कर रहा है। गूगल ने पुष्टि की है कि उसके पिक्सल स्लेट का कोई अगला सीक्वल नहीं होगा।

Advertisment

डिवाइसेज एंड सर्विसेज के वरिष्ठ उपाध्यक्ष रिक ओस्टेरलोह (Rick Osterloh, Senior Vice President, Devices and Services of google) ने ट्वीट कर जानकारी दी,

Advertisment

"हां, यह सच है, गूगल की हार्डवेयर टीम पूरी तरह से आगे बढ़ने वाले लैपटॉप के निर्माण पर केंद्रित होगी।

Advertisment

उन्होंने कहा,

Advertisment

"लेकिन कोई गलती न करें, एनड्रॉइड और क्रोम ओएस टीम बाजार के सभी क्षेत्रों के लिए टैबलेट (Pixel Slate) पर हमारे भागीदारों के साथ काम करने के लिए लंबे समय तक प्रतिबद्ध हैं।"

Advertisment

हालांकि, कंपनी अभी भी मौजूदा पिक्सल स्लेट उपकरणों का समर्थन करेगी।

Advertisment

ओस्टेरलोह ने आगे कहा,

"हम लंबी अवधि के लिए पिक्सल स्लेट का भी पूरा समर्थन करेंगे।"

गूगल पिक्सल स्लेट की घोषणा पहली बार अक्टूबर, 2018 में किया गया था और बाद में इसे 599 डॉलर की शुरुआती कीमत पर नवंबर में लांच किया गया था।

https://twitter.com/rosterloh/status/1141791243128590336

https://twitter.com/rosterloh/status/1141791546531934208

Advertisment
सदस्यता लें