नई दिल्ली, 05 अक्टूबर। गृह मंत्री अमित शाह का कहना कि धारा 370 की वजह से आतंकवाद था, उस समय गलत साबित हो गया जब जम्मू कश्मीर के अनंनतनाग में एक ग्रेनेड विस्फोट में 14 लोग घायल हो गए।
Grenade blast in Anantnag, 14 injured
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक जम्मू एवं कश्मीर के अनंतनाग में जिला आयुक्त कार्यालय के पास शनिवार को एक ग्रेनेड विस्फोट में 14 लोग घायल हो गए।
ट्विटर पर Anantnag Police हैंडल से ट्वीट कर जानकारी दी गई कि,
“आज आतंकवादियों ने डीसी ऑफिस के पास अनंतनाग के व्यस्त लालचौक इलाके में एक #ग्रेनेड फेंका, जिससे 13 नागरिक और एक ट्रैफिक पुलिस का जवान घायल हो गया। एक को छोड़कर, जिनका जिला अस्पताल अनंतनाग में इलाज चल रहा है, सभी घायलों को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है।“
Today terrorists lobbed a #grenade in a busy Lalchowk area of Anantnag near DC Office, resulting in injuries 13 civilians and 1 traffic police man. All injured have been discharged from hospital except 1 who is under treatment at DH Anantnag.@JmuKmrPolice @KashmirPolice @DigSkr
— Anantnag Police (@AnantnagPolice) October 5, 2019