Advertisment

यशोदा सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल कौशांबी करेगा प्रथम वार्षिक हाफ मैराथन का आयोजन

author-image
hastakshep
13 Sep 2019
Bollywood and sports personalities attend Indian Sports Awards 2017

गाजियाबाद, 13 सितंबर। यशोदा सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल (Yashoda Super Specialty Hospital) विश्व हृदय सुरक्षा माह (World Heart Protection Month) के अवसर पर वार्षिक यशोदा हाफ मैराथन आयोजित करेगा। इस संबंध में आज एक प्रेसवार्ता कर जानकारी दी गई कि 15 सितंबर 2019 को 21,10, 5 किलोमीटर, लंबी हाफ मैराथन एवं 5 किलोमीटर वॉकाथान का आयोजन किया गया है।

Advertisment

प्रेस वार्ता में बताया गया कि इस मैराथन में अभी तक 1000 से भी ज्यादा लोगों ने रजिस्ट्रेशन करा लिया है। यह हाफ मैराथन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हिट इंडिया फिट इंडिया अभियान (Hit India Fit India Campaign) से भी प्रेरित है।

प्रेस कॉन्फ्रेंस में डॉ पी एन अरोड़ा जो कि उत्तर प्रदेश ओलिंपिक संघ के उपाध्यक्ष भी हैं, ने कहा कि गाजियाबाद ही नहीं उत्तर प्रदेश में इस प्रकार की बड़े लेवल की 21 किलोमीटर की हाल्फ मैराथन पहली बार आयोजित हो रही है और इस में सभी की भागेदारी है चाहें वो महिलाएं हों, बच्चे हों या डॉक्टर और उनके परिवार वाले।

डॉ अरोड़ा ने बताया कि यह हाल्फ मैराथन यशोदा हॉस्पिटल कौशाम्बी से शुरू होकर हिंडन एलिवेटेड रोड पर जाएगी।

Advertisment

श्रीमती उपासना अरोड़ा ने सभी मीडियाकर्मियों से मैराथन में दौड़ लगाने की अपील की। तीन महीने से इस हाफ मैराथन के आयोजन की तैयारियां चल रही हैं एवं प्रशासन से पूर्ण अनुमति ले कर विधिवत रूप से आयोजित की जा रही है। मेडिकल पॉइंट, पब्लिक मोबाइल टॉयलेट, फ़िज़ियोथेरेपिस्ट की व्यवस्था, पानी एवं ऊर्जा पेय की उपलब्धता भी रहेगी। सभी प्रतिभागियों को हेल्दी ब्रेकफास्ट भी दिया जाएगा।

श्रीमती उपासना अरोड़ा ने कहा 2019 से प्रारम्भ हो कर हर साल इस यशोदा हाफ मैराथन का आयोजन किया जाएगा

इस प्रेस वार्ता में डॉ सुनील डागर ने बताया कि यशोदा हाफ मैराथन में दिल्ली एन सी आर एवं आस पास के कई लोग भाग लेंगे और विजेताओं को ट्रॉफी भी दी जाएगी।

Advertisment
सदस्यता लें