Advertisment

एक आइडिया आप की ज़िंदगी कैसे बदल देगा, अपनी तरकीब को भी आजमा लें 

author-image
hastakshep
18 Jul 2019
New Update
कामयाबी का गुर : जानिए ! जीवन में कैसे आत्मविश्वास जगाएं और लक्ष्य पाएं

Advertisment

आपने एक लोकप्रिय विज्ञापन (popular advertisement) के कथन को अवश्य सुन रखा होगा, एक आइडिया जो ज़िंदगी बदल दे. कुछ महान वैज्ञानिकों के प्रत्यक्ष ज्ञान ने साधारण घटनाओं को कुछ महान सिद्धांतों में सूत्रबद्ध कर मानव सभ्यता की दिशा (The direction of human civilization) बदल दी.

Advertisment

एक सेब का गिरना खाद्य पदार्थ की आसान उपलब्धता हो सकता है, लेकिन न्यूटन के शक्तिशाली मस्तिष्क ने इसे भौतिकशास्त्र में महान सिद्धांतों का द्वार खोल दिया. सफलता का रहस्य मनुष्यों के विचारों के अंदर निहित होता है. एक आइडिया या विचार व्यक्ति को सफल या असफल बना सकती है (An idea can make a person successful or unsuccessful). एक आइडिया आप की ज़िंदगी कैसे बदल देगा, आइए जानें प्रख्यात सक्सेस गरु ए के मिश्रा (Success guru AK mishra) से.

Advertisment

हमारी सोच सभी सफलताओं, समस्त सांसारिक प्राप्तियों, सभी महान खोजों एवं आविष्कारों तथा समस्त उपलब्धियों का मौलिक स्रोत होती है. हमारे विचार हमारे चरित्र, हमारे करियर और वास्तव में हमारे दैनंदिन जीवन का निर्धारक होते हैं.

Advertisment

विचार सभी कार्यों के पीछे के मार्गनिर्देशक बल होते हैं और हमारे कार्य अनजाने में हमें सफलता या असफलता की ओर ले जाते हैं. यह सच ही कहा गया है कि विचार मनुष्य को बना देते हैं या तोड़ देते हैं.

Advertisment

आइडिया अर्थात् विचार हमारे सोचने की प्रक्रिया से संबंधित होती है. सोचने की प्रक्रिया और जीवन के अनुभव हमारी स्मृति का निर्माण करते हैं, जो मानव साफ्टवेयर की भांति कार्य करती है.

Advertisment

जो हमारे साथ घटित होता है वह हमारा अनुभव नहीं होता, बल्कि हम उन घटनाओं के साथ क्या करते हैं, वे हमारे अनुभव कहलाते हैं.

Advertisment

दूसरे शब्दों में, हमारे अनुभव हमारे जीवन की विविध घटनाओं द्वारा सृजित उद्यीपनों के प्रति हमारी प्रतिक्रियाएं हैं. आने वाली घटनाओं के प्रति हमारी प्रतिक्रियाएं समान अवस्थाओं में हमारे अतीत के अनुभवों पर आधारित होते हैं. हमारे सोचने का तरीका हमारी स्मृति के सृजन और हमारी मनोवृत्ति को प्रभावित करने में अति महत्वपूर्ण भूमिका अदा करता है.

वास्तव में, सोच स्मृति का सृजन करती है और स्मृति मनोवृत्ति का निर्माण करती है, जो अंतत: सफलता अथवा जीवन की ऊंचाई को निर्धारित करती है.

वस्तुत: सोच मानव स्मृति के सृजन की प्रक्रिया है. Actually thinking is the process of creating human memory.

हम जो कुछ भी हैं, वह अब तक की हमारी सोच का परिणाम है. प्रत्येक शब्द जिसे हम सोचते हैं, वे हमारे जीवन का निर्माण करते हैं. हमारा जीवन हमारी सोच और सोच प्रक्रिया का परिणाम है.

The secret of success.

सफलता का रहस्य मनुष्यों के विचारों के अंदर निहित होता है. विचार कमजोर व्यक्ति को मजबूत और मजबूत व्यक्ति को और मजबूत बनाते हैं. हमारे समस्त क्रियाकलाप, यथा-खाना, कपड़े पहनना, वाहन चलाना, खेलना आदि सभी हमारे विचार से प्रारंभ होते हैं. हमारे चलने, बोलने, पहनावे और स्वयं की प्रस्तुति के तरीके से हमारे सोचने का तरीका प्रतिबिंत होता है. हम जो कुछ अंदर होते हैं, वही बाहर प्रदर्शित करते हैं.

हम अपने नए विचार के उत्पाद होते हैं, हम जो कुछ बनने का विश्वास करते हैं हम वही बनते हैं. दूसरे शब्दों में कहें तो जैसी हमारी सोच होगी, वैसे ही हमारे कार्य होंगे और जैसे हमारे कार्य होंगेे, वैसी ही सफलता हमारे हाथ लगेगी.

महान धर्म गुरुओं द्वारा यह विश्वास किया जाता है कि यह ब्रह्मांड, ब्रह्मांडीय मस्तिष्क की सोच द्वारा सृजित किया गया है. यह ब्रह्मांडीय मस्तिष्क सूचनाओं का महा राजपथ है, जो सभी मानव मस्तिष्कों को एक साथ जोड़ता है. यही कारण है कि हम एक दूसरे के विचारों पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हैं, भले ही हम शरीर संपर्क में न हों. हम उसे अंतर्ज्ञान या छठी ज्ञानेंद्रिय (Sixth sense) कहते हैं.

हम बहुत हद तक दूसरों द्वारा समाचार पत्र, चलचित्र, रेडियो और आकस्मिक भेंट मुलाकातों के दौरान एक छोटे से विचार के माध्यम से भी एक अलग ढांचे में ढाल दिए जाते हैं.

हमारे ऊपर हर समय लगातार विभिन्न डिग्री के विचारों की बमबारी होती रहती है. इनमें से कु छ हमारे अंदर की आवाज के साथ मेल खा सकते हैं और महान दृष्टि प्रदान कर सकते हैं.

(सक्सेस गुरु ए के मिश्रा,  चाणक्य आई ए एस एकेडमी, नई दिल्ली के निदेशक हैं।)

Article on ' Try your idea as well' by Mr A.K Mishra, Director and founder, Chanakya IAS Academy.

Advertisment
सदस्यता लें