तमिलनाडु के मुख्य सचिव के घर आयकर विभाग का छापा (Income tax department raids at home of Tamil Nadu chief secretary), देश में पहली बार किसी मुख्य सचिव पर ऐसी कार्रवाई
समाचार डीबीलाइव के साथ
नोटबंदी के बाद से ही देश के अलग-अलग हिस्सों में आयकर विभाग की टीम छापेमारी कर रही है।
आज आईटी विभाग की टीम तमिलनाडु पहुंची जहां उन्होंने राज्य के मुख्य सचिव राम मोहन राव के घर छापेमारी की।
राव का घर चेन्नई के अन्ना नगर में है।
इसके अलावा आयकर विभाग तमिलनाडु में सात दूसरी जगहों पर भी छापे मार रहा है।
बताया जा रहा है कि प्रारंभिक छापेमारी में अब तक आयकर विभाग को करीब 100 करोड़ रुपये और 100 किलो सोना बरामद हुआ है।
इससे पहले खनन कारोबारी शेखर रेड्डी के यहां आयकर छापे पड़े थे।
रेड्डी को मुख्य सचिव का करीबी माना जाता है..ऐसे में छापों को रेड्डी के यहां पड़े छापों से जोड़कर देखा जा रहा है।
Raids on industrialist Shekhar Reddy’s bases
आपको बता दें कि दिसंबर के दूसरे हफ्ते में आयकर विभाग की टीमों ने उद्योगपति शेखर रेड्डी के ठिकानों पर छापेमारी की थी। छापे में रेड्डी और उनके सहयोगियों के यहां से 142 करोड़ रुपये से ज्यादा का कैश बरामद हुआ था। इसके अलावा 127 किलोग्राम से ज्यादा सोना भी मिला था।
रेड्डी के घर छापेमारी के दौरान आयकर विभाग के हाथ कुछ ऐसे दस्तावेज भी मिले थे, जिससे उसके और मुख्य सचिव राम मोहन राव के नजदीकी संबंधों के संकेत मिले।
इसी के बाद आयकर विभाग ने मुख्य सचिव के यहां छापेमारी की।
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने तमिलनाडु के मुख्य सचिव के घर आयकर विभाग के छापे को अनैतिक व प्रतिशोधी बताया है।