Advertisment

अंतरराष्ट्रीय बालिका दिवस : भारत में हर घंटे चार बच्चों को यौन शोषण का सामना करना पड़ता है

author-image
hastakshep
11 Oct 2018
New Update
KURDISH TURKEY COMES OUT ON THE STREETS TO WELCOME THE GAZA CARAVAN

Advertisment

International Day of the Girl Child in Hindi : Four children face sexual abuse every hour in India

Advertisment

नई दिल्ली, 11 अक्तूबर। क्या आप जानते हैं #MeToo के खुलासों के बीच इस देश की एक सच्चाई यह है कि भारत में हर घंटे चार बच्चों को यौन शोषण का सामना करना पड़ता है। हालाँकि यह संख्या इसकी कई गुना होगी, क्योंकि ‘बाल यौन शोषण’ के अधिकाँश मामलों का संज्ञान नहीं लिया जाता या बच्चे उसे अभिव्यक्त नहीं कर पाते।

Advertisment

आज अंतरराष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर मानवाधिकार संगठन एमनेस्टी इंटरनेशनल इंडिया की मानवाधिकार शिक्षा टीम  ने बालिकाओं के लिए सुरक्षित वातावरण तैयार करने के लिए एक मॉड्यूल तैयार किया है।

Advertisment

एमनेस्टी इंटरनेशनल इंडिया पिछले दो माह से 'हमारी सुरक्षा हमारे अधिकार' अभियान के जरिए बच्चों को सशक्त बनाकर यौन दुर्व्यवहार की पहचान और उसकी रिपोर्ट (Identification and reporting of sexual abuse) करने के लिए चुप्पी तोड़ने की कोशिश कर रहा है।

Advertisment

एक अपील के मुताबिक एमनेस्टी इंटरनेशनल इंडिया ने चार भाषाओं में एक मॉड्यूल तैयार किया है। यह मॉड्यूल बच्चों को व्यक्तिगत सुरक्षा और 'सुरक्षित और असुरक्षित स्पर्श' पर शिक्षित करता है तथा इस मुद्दे से निपटने के लिए स्कूलों और हितधारकों को दिशा निर्देश प्रदान करता है।

Advertisment

यह मॉड्यूल बच्चों को व्यक्तिगत सुरक्षा तथा 'सुरक्षित स्पर्श और असुरक्षित स्पर्श' के विषय में शिक्षित करता है।

Advertisment

अपील के मुताबिक यह अभियान समूचे देश में ले जाया गया है।

मानवाधिकार शिक्षा टीम का दावा है कि उन्होंने तेलंगाना में हाल ही में 16 स्कूलों का दौरा किया और 650 छात्रों तथा 80 शिक्षकों के साथ बातचीत की।

कब मनाया जाता है अंतरराष्ट्रीय बालिका दिवस (Which is the International Girl Child Day?) | When did International Day of the Girl started ?

अंतरराष्ट्रीय बालिका दिवस हर साल 11 अक्टूबर को मनाया जाता है। संयुक्त राष्ट्र महासभा ने 19 दिसंबर वर्ष 2011 को प्रस्ताव पारित करके 11 अक्तूबर को अंतराष्ट्रीय बालिका दिवस के रूप में मनाने की घोषणा की थी। 11 अक्तूबर 2012 पहला अंतरराष्ट्रीय बालिका दिवस था।

अंतरराष्ट्रीय बालिका दिवस के मुख्य उद्देश्य

1. बालिकाओं द्वारा सामना की जाने वाली चुनौतियों को पहचानना और उनकी जरूरतों को उजागर करना

2. बालिकाओं के सशक्तिकरण को बढ़ावा देना।

3. बालिकाओं के मानवाधिकारों को पूरा करने में सहायता करना

ज़रा हमारा यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब करें





Advertisment
सदस्यता लें