Advertisment

स्वप्निल का संसार और उसमें ब्रह्मराक्षस की ताकाझांकी

author-image
hastakshep
20 Aug 2019
स्वप्निल का संसार और उसमें ब्रह्मराक्षस की ताकाझांकी

स्वप्निल को कभी स्वप्न में भी ख़याल नहीं रहा होगा कि खूंखार कवि अनिल जनविजय के रहते मुझ सा नौसिखिया उनकी कविताओं की समीक्षा लिख मारेगा और उसकी धज कुछ ऐसी होगी कि आज 40 साल बाद भी किसी पत्रिका में छपी वो समीक्षा उनके पास सुरक्षित है।

Advertisment

कुछ दिन पहले रंगकर्मी और हिंदी सिनेमा में अपना तम्बू ताने नन्दलाल सिंह और स्वप्निल दोनों ने बरसों बाद के मिलन का जश्न मनाने को मेरा गरीबखाना चुना तो यह किताब मुझे मिली।

शुरुआत कुशीनगर के एक कस्बे रामकोला से..

स्वप्निल के कैशौर्य से शरू होती दुनिया.. क्योंकि यह अपने लिए अजानी थी, इसलिए ब्रह्मराक्षस पीपल के पेड़ पर ही बैठा निहारता रहा.. लेकिन जैसे ही स्वप्निल पिलखुवा होते हुए हापुड़ में घुसे तो वो मेरी दुनिया थी। किताब में हापुड़-दिल्ली के जितने कवियों-लेखकों का ज़िक्र हुआ है, तो ब्रह्मराक्षस पेड़ से उतर आया और इस मेल मुलाकात में शामिल हो गया।

Advertisment

Rajeev mittal राजीव मित्तल, लेखक वरिष्ठ पत्रकार हैं। राजीव मित्तल, लेखक वरिष्ठ पत्रकार हैं।

स्वप्निल ने जैसा भी जीवन देखा हो.. आखिरी के तीन अध्याय उनके लेखन का चरम है। एक था बरगद में तो जैसे मैं खुद उस वृक्ष की शवयात्रा में शामिल हो जार-जार विलाप कर रहा हूँ.. फणीश्वरनाथ रेणु की बट बाबा के समकक्ष वाला लेखन... उसी तरह पुरू की बगिया का उजड़ना.. जैसे एक और आत्मीय का दुःखद अंत.. फिर गांव की जीवनधारा वो पोखरा, जो भूमाफिया के हाथों मारा जाने से बचता है.. उसके साथ गहरा लगाव इसलिए भी कि इन आँखों के सामने न जाने कितने तालाबों, नहरों, नदियों, कुओं की समाधि बनी।

तो स्वप्निल, इसको पढ़ते हुए उतना ही जुड़ाव महसूस हुआ, जितना तुम्हारी उस कविता से हुआ था..और हाँ न उस पर समीक्षा के फॉर्मेट में लिखा था न इसको किसी विधा में बांध रहा हूँ..क्योंकि वैसा लेखन नहीं जानता।

राजीव मित्तल

Advertisment
Advertisment
Subscribe