लखनऊ, 20 अक्तूबर 2019. हिन्दू समाज पार्टी के अध्यक्ष कमलेश तिवारी की हत्या (Hindu Samaj Party President Kamlesh Tiwari murdered) के बाद ब्राह्मण संत-राजनीतिज्ञों में चिन्ता बढ़ गई है। आध्यात्मिक गुरु आचार्य प्रमोद कृष्णम् (Acharya Pramod Krishnam, spiritual guru,) ने सवाल उठाया है कि क्या क्या ये “सरकार” कमलेश तिवारी की तरह उन्हें भी निपटाना चाहती है ?
Advertisment
आचार्य प्रमोद कृष्णम् ने उत्तर प्रदेश के पुलिस महानिदेशक को टैग करते हुए ट्वीट किया
“मैं कल “बाराबंकी” गया था, लेकिन सुरक्षा का कोई इंतज़ाम नहीं था,जब कि सारा देश जानता है कि कट्टर पंथी मेरी “हत्या” करना चाहते हैं, क्या ये “सरकार”
कमलेश तिवारी की तरह मुझे भी निपटाना चाहती है.
Advertisment
@dgpup”
आचार्य प्रमोद कृष्णम एक प्रसिद्ध ’आध्यात्मिक गुरु हैं। जो आध्यात्मिक और सामाजिक गतिविधियों के माध्यम से समाज में मानवता को प्रकाश में लाने के लिए काम कर रहे हैं। वह लखनऊ लोकसभा क्षेत्र से कांग्रेस के टिकट पर 2019 का लोकसभा चुनाव भी लड़ चुके हैं।
मैं कल “बाराबंकी” गया था, लेकिन सुरक्षा का कोई इंतज़ाम नहीं था,जब कि सारा देश जानता है कि कट्टर पंथी मेरी “हत्या” करना चाहते हैं, क्या ये “सरकार”
कमलेश तिवारी की तरह मुझे भी निपटाना चाहती है.@dgpup