Advertisment

कश्मीर : जानिए कौन हैं मुजफ्फ़र हुसैन बेग़ और सज्जाद लोन

author-image
hastakshep
22 Nov 2018
New Update
अफ्रीकी संघर्ष के प्रतीक नेल्सन मंडेला

कश्मीर : जानिए कौन हैं मुजफ्फ़र हुसैन बेग़ और सज्जाद लोन

Advertisment

Know who are Muzaffar Hussain Baig and Sajjad Gani Lone

अशोक कुमार पांडेय

मुजफ्फ़र हुसैन बेग़ (Muzaffar Hussain Baig) मिर्ज़ा अफ़ज़ल बेग़ के साहबजादे हैं। मिर्ज़ा साहब शेख़ अब्दुल्ला के कॉमरेड इन आर्म्स थे। सब साथ छोड़ गए उनका लेकिन मिर्ज़ा साहब बने रहे। जब-जब शेख़ गिरफ़्तार हुए मिर्ज़ा भी हुए। लाठियाँ खाई। शेख़ की लम्बी गिरफ़्तारी के वक़्त जब नेशनल कांफ्रेंस पर बख्शी ग़ुलाम मोहम्मद और फिर ग़ुलाम मोहम्मद सादिक़ का क़ब्ज़ा हुआ तो मिर्ज़ा साहब ने प्लेबिसाईट फ्रंट बना लिया था। सादिक़ ने तो पार्टी कांग्रेस में मिला दी। खैर जब शेख़ आज़ाद हुए तो पार्टी फिर से गठित की गई और मिर्ज़ा ने प्लेबिसाईट फ्रंट को पार्टी में मिला दिया। तो इस क़दर साथ रहे वह...

Advertisment

लेकिन अपनी मौत से थोड़ा पहले जब शेख़ साहब ने मिर्ज़ा साहब को किनारे कर फ़ारूक़ अब्दुल्ला को जाँनशीन घोषित किया तो मिर्ज़ा साहब टूट गए।

मुज़फ्फ़र बेग़ ने हार्वर्ड से क़ानून की पढ़ाई की, दिल्ली की बड़ी लॉ फर्म्स की मुलाज़मत की और राजनीति पीडीपी में की। उपमुख्यमंत्री रहे और कभी उसके चेहरे की तरह देखे जाते रहे। मेहबूबा के सबसे क़रीबियों में।

अब उन्होंने सज्जाद लोन Sajjad Lone के साथ जाने की घोषणा की है। सज्जाद भाजपा के साथ हैं और अब्दुल गनी लोन के साहबज़ादे। लोन ने कांग्रेस के साथ राजनीति की शुरुआत की और 1978 में जब पीपल्स कांफ्रेंस बनाकर "अलगाववादी" हुए तो भी हिन्दुस्तान के क़रीबी नेताओं में गिने जाते थे। २१ मई को पाकिस्तानपरस्त आतंकवादियों ने उन्हें मार डाला तो शक़ की सूइयाँ गीलानी तक पहुँचीं।

Advertisment

खैर बात तो बेग़ साहब की हो रही थी...बात भी क्या बस यों ही सोचते हुए लगा पॉलिटिक्स इज़ अ....

(अशोक कुमार पांडेय, कश्मीरनामा के लेखक हैं।)

क्या यह ख़बर/ लेख आपको पसंद आया ? कृपया कमेंट बॉक्स में कमेंट भी करें और शेयर भी करें ताकि ज्यादा लोगों तक बात पहुंचे

Advertisment
सदस्यता लें