Advertisment

कोशियारी की होशियारी... हवन करेंगे, हवन करेंगे, हवन करेंगे

author-image
hastakshep
24 Nov 2019
25,000 करोड़ के घोटाले में अभियुक्त (?) अजित पवार बने BJP सरकार में उपमुख्यमंत्री, जस्टिस काटजू ने कसा तंज “Long live the Maharashtrian politicians !”

कोशियारी की होशियारी... हवन करेंगे, हवन करेंगे, हवन करेंगे

Advertisment

नई दिल्ली, 24 नवंबर 2019. अब ये समझना मुश्किल कि महाराष्ट्र में हिन्दू राष्ट्रवाद की बलिबेदी पर भाजपा ने देवेंद्र फड़णवीस के साथ खेल किया है या अजित पवार के साथ या फिर राज्यपाल भगत सिंह कोशियारी के साथ छल किया है।

दर असल भगत सिंह कोशियारी उत्तराखंड के लोकप्रिय और जनसाधारण के नेता माने जाते हैं और भाजपा ने उनको उत्तराखंड का मुख्यमंत्री न बनाकर एक तरह से उनका अपमान किया था। हालांकि बाद में नुकसान की भरपाई करने के लिए भगतदा को राज्यपाल बना दिया गया।

अब नए घटनाक्रम में भाजपा और राज्यपाल दोनों की किरकिरी होना तय है। अब यह तय करना आम जनमानस का काम है कि पूरे घटनाक्रम में किसने किसके साथ खेल किया है।

Advertisment

भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी) के बड़े नेता कामरेड बादल सरोज नें महाराष्ट्र की राजनीति (Maharashtra politics) पर चुटकी लेते हुए भाग मिल्खा भाग फिल्म का गाना “हवन करेंगे, हवन करेंगे, हवन करेंगे” (Maston Ka Jhund - Bhaag Milkha Bhaag हवन कुंड मस्तों का झुंड) अपनी फेसबुक टाइमलाइन पर शेयर करते हुए लिखा -

“#कोशियारीकीहोशियारी

अब क्या करेंगे ?☺️?☺️

Advertisment

हवन करेंगे, हवन करेंगे, हवन करेंगे ।“

Advertisment
सदस्यता लें