/hastakshep-prod/media/post_banners/NlGf0FjITvEJLGln5qdd.jpg)
Measures to protect potato crop from scorching disease and pests
लखनऊ, 04 जनवरी, 2016. आलू की फसल में पछेती झुलसा रोग (Late scorching disease in potato crop) के प्रति अत्यन्त संवेदनशील होती है। प्रतिकूल मौसम विशेषकर बदलीयुक्त बूंदा-बांदी एवं नाम वातावरण में झुलसा रोग का प्रकोप बहुत तेजी से फैलता है तथा फसल को भारी क्षति पहुँचती है। आलू के अच्छे उत्पादन हेतु सम-सामयिक महत्व के कीट/व्याधियों का उचित समय पर नियंत्रण नितान्त आवश्यक है।
Defensive approach to ensure good potato production
उद्यान एवं खाद्य प्रसंस्करण विभाग, उ.प्र. (Horticulture and Food Processing Department, U.P.) ने आलू उत्पादकों को सलाह दी है कि आलू की अच्छी पैदावार सुनिश्चित करने हेतु रक्षात्मक दृष्टिकोण अपनाया जाना चाहिये।
उद्यान निदेशक एस.पी. जोशी ने यह जानकारी देते हुए बताया कि पिछेती झुलसा रोग के प्रकोप से पत्तियाँ सिरे से झुलसना प्रारम्भ होती हैं, जो तीव्रगति से फैलती हैं। पत्तियों पर भूरे काले रंग के जलीय धब्बे बनते हैं तथा पत्तियों के निचली सतह पर रूई की तरह फफूँद दिखाई देती है। बदलीयुक्त 80 प्रतिशत से अधिक आर्द्र वातावरण एवं 10-20 डिग्री सेन्टीग्रेड तापक्रम पर इस रोग का प्रकोप बहुत तेजी से होता है और 2 से 4 दिनों के अन्दर ही सम्पूर्ण फसल नष्ट हो जाती है।
आलू की फसल को पिछेती झुलसा रोग से बचाने के लिए क्या करें
What to do to protect the potato crop from backward scorching disease: Management of Potato Diseases.
श्री जोशी ने बताया कि आलू की फसल को पिछेती झुलसा रोग से बचाने के लिए जिंक मैंगनीज कार्बामेट (Zinc manganese carbamate) 2.0 से 2.5 कि0ग्रा0 को 800-1000 ली0 पानी में घोलकर प्रति हेक्टेयर की दर से छिड़काव किया जाये तथा आवश्यकतानुसार 10 से 15 दिन पर दूसरा छिड़काव कॉपर ऑक्सीक्लोराइड (Copper oxychloride) 2.5 से 3.0 कि0ग्रा0 अथवा जिंक मैगनीज कार्बामेट 2.0 से 2.5 कि.ग्रा. तथा माहू कीट के प्रकोप की स्थिति में नियंत्रण के लिए दूसरे छिड़काव में फफूँदीनाशक के साथ कीट नाशक जैसे-डायमेथाएट 1.0 ली. प्रति हेक्टेयर की दर से मिलाकर छिड़काव करना चाहिए।
उन्होंने जिन खेतों में पिछेती झुलसा रोग का प्रकोप हो गया हो तो ऐसी स्थिति में रोकथाम के लिये अन्तःग्राही (सिस्टेमिक) फफूँद नाशक मेटालेक्जिल युक्त रसायन (Systemic fungicide containing metalaxyl chemicals) 2.5 कि0ग्रा0 अथवा साईमोक्जेनिल युक्त फफूँदनाशक (Sai moxanil-containing fungicide) 3.0 कि0ग्रा0 प्रति हेक्टेयर की दर से 800-1000 ली0 पानी में घोल बनाकर छिड़काव करने की सलाह दी है।