नई दिल्ली, 05 अगस्त 2019. जम्मू कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्लाह (Former Jammu and Kashmir Chief Minister Omar Abdullah) के बाद पीडीपी मुखिया और जम्मू कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती (PDP Chief and former Jammu and Kashmir Chief Minister Mehbooba Mufti) ने भी आरोप लगाया है कि उन्हें नजरबंद किया गया है।
Advertisment
महबूबा ने आधी रात को ट्वीट किया,
“कैसी विडंबना है कि हमारे जैसे चुने हुए प्रतिनिधि, जो शांति के लिए लड़े थे, घर में नजरबंद हैं। दुनिया उन लोगों के रूप में देखती है, जिनकी आवाजें जम्मू-कश्मीर में गूंजी हैं। वही कश्मीर जिसने एक धर्मनिरपेक्ष लोकतांत्रिक भारत को चुना था, अकल्पनीय परिमाण के उत्पीड़न का सामना कर रहा है। भारत जागो।“
इससे पहले उमर अब्दुल्लाह ने भी आरोप लगाया था कि उन्हें आधी रात से नजरबंद किया गया है। उन्होंने ट्विटर पर लिखा –
Advertisment
मेरा मानना है कि मुझे आज रात आधी रात से घर में नजरबंद रखा जा रहा है और यह प्रक्रिया अन्य मुख्यधारा के नेताओं के लिए शुरू हो चुकी है। यह जानने का कोई तरीका नहीं है कि क्या यह सच है लेकिन अगर यह है तो मैं आप सभी को दूसरी तरफ देखूंगा जो कुछ भी स्टोर में है। अल्लाह हमें बचाए।
How ironic that elected representatives like us who fought for peace are under house arrest. The world watches as people & their voices are being muzzled in J&K. The same Kashmir that chose a secular democratic India is facing oppression of unimaginable magnitude. Wake up India