श्रीनगर। कल तक भाजपा की सहयोगी रहीं राज्य की पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने जम्मू कश्मीर के मौजूदा हालात को देखते हुए कहा है कि अगर राज्य में सब ठीक है तो केंद्र की ओर से ऐसे आदेश क्यों दिए जा रहे हैं.
Advertisment
महबूबा मुफ्ती ने कहा, आखिर एनआईटी के छात्रों को जाने के लिए क्यों कहा गया?
महबूबा मुफ्ती का कहना है कि कश्मीर की पहचान को बचाने के लिए सभी मुख्यधारा की पार्टियों को एकजुट होना चाहिए।
महबूबा मुफ्ती ने अनुच्छेद 35ए की रक्षा के लिए अपने धुर राजनीतिक विरोधी फारूक अब्दुल्ला से साथ देने का आग्रह किया है।
Advertisment
महबूबा मुफ्ती ने एक ट्वीट (Mehbooba Mufti Twitter) के जरिए कहा, हालिया घटनाक्रम से जम्मू-कश्मीर के लोगों में घबराहट पैदा हो गई है, इसलिए हम कश्मीर के लोगों को एकजुट होने की जरूरत है।
Yet again the valley is on edge. It’s a travesty that Central govt hasn’t made efforts to reach out & clarify recent developments. I’ll be in Budgam today to meet party workers & create awareness about J&K’s special constitutional provisions.