नई दिल्ली, 16 अक्तूबर 2019. जम्मू एवं कश्मीर के पुलवामा जिले में (Jammu and Kashmir’s Pulwama district,) आतंकवादियों ने छत्तीसगढ़ के एक मजदूर की गोली मारकर हत्या कर दी। अनुच्छेद 370 खत्म होने के बाद ठप हुई संचार व्यवस्था से उबरने की कोशिश कर रहे राज्य में इस घटना को दोबारा तनाव फैलाने की कोशिश के तौर पर माना जा रहा है।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक पुलिस ने कहा कि काकपुरा गांव में एक ईंट भट्टे पर काम करने वाले गैर-कश्मीरी मजदूर को आतंकवादियों ने बुलाया और बिल्कुल पास से उसे कई गोलियां दागी, जिससे उसकी मौत हो गई।
घाटी में एक सप्ताह में किसी गैर-कश्मीरी की यह दूसरी हत्या है। इससे पहले सोमवार रात शोपियां जिला के शिरमल गांव में राजस्थान के एक ड्राइवर की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी।
हत्यारों को पकड़ने के लिए नाकाबंदी कर तलाशी अभियान शुरू कर दिया गया है।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक पुलिस ने कहा कि मजदूर का परिवार भी कश्मीर में रह रहा है। पुलिस ने अपराधियों की तलाश में अभियान शुरू कर दिया है।
#Terrorists #killed a #civilian in #Kakpora area of #Pulwama. Area has been #cordoned and #searches are going on. Further details shall follow. @JmuKmrPolice
— Kashmir Zone Police (@KashmirPolice) October 16, 2019