महिला पुलिस अधिकारी को धमकाने वाली मंत्री पद छोड़ें : माले
लखनऊ, 16 नवंबर। भाकपा (माले) की राज्य इकाई ने लखनऊ कैंट की सीओ (पुलिस) को अंसल बिल्डर के खिलाफ मुकदमा लिखने पर फोन पर धमकाने वाली योगी सरकार की मंत्री से इस्तीफे की मांग की है।
पार्टी राज्य सचिव सुधाकर यादव ने कहा कि मंत्री और पुलिस अधिकारी के बीच वार्तालाप के वायरल ऑडियो से स्पष्ट है कि योगी सरकार में मंत्री ही नहीं, बल्कि उनके ‘ऊपरवाले’ भी ‘मैनेज्ड’ हैं। इससे योगी सरकार का असली चेहरा उजागर होता है। यह प्रकरण यह भी दिखाता है कि भाजपा के राज में करीबी व प्रभावशाली लोगों को उनके अपराधों की सजा दिलाना कितना मुश्किल है, क्योंकि सरकार ही उनके संरक्षण में खड़ी है। ऊपर से बड़बोलापन यह कि प्रदेश रामराज की ओर बढ़ रहा है।
माले नेता ने कहा कि उक्त मंत्री ने अपने पद का खुला दुरुपयोग किया है। लिहाजा मुख्यमंत्री द्वारा उनसे स्पष्टीकरण मांगना तक पर्याप्त नहीं है, बल्कि उनसे त्यागपत्र लिया जाना चाहिए।