/hastakshep-prod/media/post_banners/AIbwKF1eqoxJm3Kx15r6.jpg)
बेटे से बतरस : डेढ़ सदी के बाद फजीहत/ किससे मांगें आदर बेटा
************
वे नेशन के फादर बेटा
करके बने अनादर बेटा
*
उनके पांव बहुत हैं लंबे
छोटी निकली चादर बेटा
*
माफी मांग रहे बापू से
हम सब देखो सादर बेटा
*
बोलें या फिर करें खुदकशी
समझे नहीं बिरादर बेटा
*
चौतरफा थू-थू ,थू थू- थू
दिल्ली हो या दादर बेटा
*
राष्ट्रपिता हैं असमंजस में
कैसे सहें निरादर बेटा
*
बेशर्मी है हद दर्जे की
फट सकते हैं बादर बेटा
*
जब से लौटे अमरीका से
हम हैं तब से कादर बेटा
*
समझ नहीं आता, समझाओ
खा लें क्या नौसादर बेटा
*
डेढ़ सदी के बाद फजीहत
किससे मांगें आदर बेटा
**
राकेश अचल