/hastakshep-prod/media/post_banners/NFnh4hOL5Nff5ZFjKsqQ.jpg)
मोदी सरकार ने कश्मीर मुद्दे का अंतर्राष्ट्रीयकरण किया : कांग्रेस
Modi government has internationalized Kashmir issue
नई दिल्ली, 30 अक्तूबर। कश्मीर घाटी में यूरोपीय संसद सदस्यों की यात्रा (Visit of European Members of Parliament in Kashmir Valley) के बाद कांग्रेस ने केंद्र पर निशाना साधते हुए कहा कि सरकार ने कश्मीर मुद्दे का अंतर्राष्ट्रीयकरण कर दिया है।
Now the whole world is discussing Kashmir
कांग्रेस महासचिव अंबिका सोनी ने कहा कि अब पूरी दुनिया कश्मीर पर चर्चा कर रही है।
उन्होंने कहा,
"यूरोपीय संघ का प्रतिनिधिमंडल दौरा कर रहा है, लेकिन कोई यह नहीं जानता कि वह आए क्यों आए हैं। लेकिन आज जो कुछ भी आप कह रहे हैं, आपको भविष्य में परिणाम भुगतने होंगे।"
सोनी ने कहा कि भारत की स्थिति यह है कि कश्मीर उसके और पाकिस्तान के बीच का मुद्दा है।
धारा-370 को निरस्त करने के बाद से ही कांग्रेस सरकार पर निशाना साध रही है।
उन्होंने कहा,
"हमारे बीच मतभेद हैं, लेकिन ऐसा नहीं किया जाता है कि आप अपने ही सांसदों को कश्मीर का जाने से रोकें और एक विदेशी प्रतिनिधिमंडल को अनुमति दें, जिसे कोई भी नहीं जानता है।"
Is this the nationalism BJP propagates? Allowing foreign intervention & "assessment" in internal matters, while banning Indian lawmakers from travelling freely? https://t.co/lIKu3ii1me
— Congress (@INCIndia) October 29, 2019