Advertisment

‘कॉमेडी सर्कस’ चला रही मोदी सरकार : अर्थव्यवस्था पर बोलीं प्रियंका

author-image
hastakshep
19 Oct 2019
‘कॉमेडी सर्कस’ चला रही मोदी सरकार : अर्थव्यवस्था पर बोलीं प्रियंका

Advertisment

नई दिल्ली, 19 अक्तूबर 2019 : देश की ढहती अर्थव्यवस्था पर गहरी चिंता व्यक्त करते हुए कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा (Congress General Secretary Priyanka Gandhi Vadra) ने कहा है कि मोदी सरकार का काम इसे पटरी लाना है न कि अपने गैर जिम्मेदाराना बयान देकर कोई ‘कॉमेडी सर्कस’ चलाना है।

Advertisment

Modi government running 'Comedy Circus': Priyanka speaks on economy

Advertisment

अर्थशास्त्र के लिए हाल ही में नोबल पुरस्कार पाने वाले भारतीय मूल के अमेरिकी नागरिक अभिजीत बनर्जी (Abhijit Banerjee, an Indian-American citizen who won the Nobel Prize) और देश की खस्ता अर्थव्यवस्था पर भारतीय जनता पार्टी के नेताओं तथा केंद्रीय मंत्रियों द्वारा दिए जा रहे अजीबो गरीब बयानों पर शनिवार को तंज कसते हुए श्रीमती वाड्रा ने कहा कि उन्हें ऊल जुलूल बातें करने की बजाय देश की जनता के प्रति अपनी जिम्मेदारी को समझना चाहिए।

Advertisment

श्री मती गांधी ने ट्वीट किया

Advertisment

“भाजपा नेताओं को जो काम मिला है उसको करने की बजाय दूसरों की उपलब्धियों को झुठलाने में लगे हैं। नोबेल पाने वाले ने अपना काम ईमानदारी से किया, नोबेल जीता। अर्थव्यवस्था ढही जा रही है। आपका काम उसको सुधारना है न कि कॉमेडी सर्कस चलाना।”

Advertisment
https://www.hastakshepnews.com/savarkar-joined-hands-with-british-masters-in-crushing-quit-india-movement/

Advertisment
Advertisment
Subscribe