नई दिल्ली, 18 अक्तूबर 2019. सर्वोच्च न्यायालय के अवकाश प्राप्त न्यायाधीश retired judge of the Supreme Court) ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर तंज कसते हुए कहा है कि वाह मोदी जी वाह कितने अच्छे दिन हमको दोगे।
जस्टिस काटजू ने ट्वीट किया,
“2000 रुपये का नोट काला धन कुचलने के लिए पेश किया गया था। अब इसकी छपाई बंद है। कितने अच्छे दिन हमको दोगे मोदीजी? कितने झटके अभी आने हैं?”
एक अन्य ट्वीट में उन्होंने कहा,
“#WaahModijiWaah
तीन तलाक हो गया
370 गायब हो गया
2000 रु. नोट का प्रिन्टिंग खत्म हो गया
राम मन्दिर लगभग बन गया
हरिओम”
कौन हैं मार्कंडेय काटजू?
अपने ऐतिहासिक फैसलों के लिए प्रसिद्ध रहे जस्टिस मार्कंडेय काटजू 2011 में सुप्रीम कोर्ट से सेवानिवृत्त हुए उसके बाद वह प्रेस काउंसिल ऑफ इंडिया के चेयरमैन रहे। आजकल वह अमेरिका प्रवास पर कैलीफोर्निया में समय व्यतीत कर रहे हैं और सोशल मीडिया पर खासे सक्रिय हैं और भारत की समस्याओं पर खुलकर अपने विचार व्यक्त कर रहे हैं।
#WaahModijiWaah pic.twitter.com/HbUii5pwep
— Markandey Katju (@mkatju) October 17, 2019
Rs 2000 note was introduced 2curb https://t.co/nFRxJ8t8Ic its printing is stopped.Kitne achche din humko doge Modiji?Kitne jhatke abhi aur aane hain?
— Markandey Katju (@mkatju) October 17, 2019
यह भी पढ़ें
जस्टिस काटजू ने कश्मीरियों से ‘आधुनिक नीरो’ सत्यपाल मलिक के बहिष्कार की अपील की
370 पर मोदी सरकार की नौटंकी अब हद पार कर रही है – जस्टिस काटजू
तूफान आगे है : देश में अगले दो दशक बहुत अशांत और खूनी होंगे, जस्टिस काटजू की भविष्यवाणी
जस्टिस काटजू का पीएम मोदी पर तंज, बिहार-बंगाल और अर्थव्यवस्था डूब गए फिर भी सब चमकत बा
काटजू ने चेताया संभल जाओ इंडिया, बुरे दिन आने वाले हैं तुम्हारी दास्ताँ तक भी न होगी दास्तानों में!
जस्टिस मार्कंडेय काटजू, Justice Markandey Katju, #WaahModijiWaah, Waah Modi ji Waah, जस्टिस काटजू ट्वीट, Justice Katju Twitter, जस्टिस काटजू ट्विटर,