नई दिल्ली, 18 अक्तूबर 2019. सर्वोच्च न्यायालय के अवकाश प्राप्त न्यायाधीश retired judge of the Supreme Court) ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर तंज कसते हुए कहा है कि वाह मोदी जी वाह कितने अच्छे दिन हमको दोगे।
Advertisment
जस्टिस काटजू ने ट्वीट किया,
“2000 रुपये का नोट काला धन कुचलने के लिए पेश किया गया था। अब इसकी छपाई बंद है। कितने अच्छे दिन हमको दोगे मोदीजी? कितने झटके अभी आने हैं?”
एक अन्य ट्वीट में उन्होंने कहा,
Advertisment
“#WaahModijiWaah
तीन तलाक हो गया
370 गायब हो गया
Advertisment
2000 रु. नोट का प्रिन्टिंग खत्म हो गया
राम मन्दिर लगभग बन गया
हरिओम”
Advertisment
कौन हैं मार्कंडेय काटजू?
अपने ऐतिहासिक फैसलों के लिए प्रसिद्ध रहे जस्टिस मार्कंडेय काटजू 2011 में सुप्रीम कोर्ट से सेवानिवृत्त हुए उसके बाद वह प्रेस काउंसिल ऑफ इंडिया के चेयरमैन रहे। आजकल वह अमेरिका प्रवास पर कैलीफोर्निया में समय व्यतीत कर रहे हैं और सोशल मीडिया पर खासे सक्रिय हैं और भारत की समस्याओं पर खुलकर अपने विचार व्यक्त कर रहे हैं।