Shahrukh Khan speaks in Mumbai 2.0, the need for video literacy in India
Advertisment
सोशल मीडिया सभी को मीडिया का जानकार बना रहा है
Advertisment
मुंबई, 2 दिसम्बर। बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान(bollywood superstar Shahrukh Khan) का कहना है कि हमारे देश में वीडियो साक्षरता की आवश्यकता है।
Advertisment
शाहरुख खान शनिवार को 'मुंबई 2.0' समारोह में मीडिया को संबोधित कर रहे थे। यह महाराष्ट्र सरकार द्वारा आयोजित किया गया था।
Advertisment
बॉलीवुड सुपरस्टार ने कहा कि वह भारत में वीडियो साक्षरता बढ़ाने की दिशा में काम करना चाहते हैं।
Advertisment
उन्होंने कहा,
Advertisment
"अब मुझे कम से कम अपने क्षेत्र में कुछ करने का मौका मिला है, जिससे हमारी युवा पीढ़ी कुछ सीख सकती है। मुझे लगता है कि केवल टेलीविजन और फिल्मों की तुलना में सोशल मीडिया के साथ मीडिया उससे भी एक बड़ा मंच बन गया है।"
उन्होंने कहा,
"सोशल मीडिया सभी को मीडिया का जानकार बना रहा है और मुझे लगता है कि हमारे देश में अब भी वीडियो साक्षरता नहीं है। सिनेमा एक ऑडियो-विजुअलमाध्यम है और हमारी संस्कृति मुख्य रूप से बात करने पर आधारित है। हम ऐसे लोग हैं जो संगीत सुनते हैं और हम अपने देश में बहुत कुछ बोलते हैं लेकिन हम दृश्य माध्यम को महत्व नहीं देते।"
शाहरुख ने कहा कि हमें अच्छे और बुरे कंटेंट के बीच के फर्क को समझना होगा और इसके लिए वीडियो साक्षरता जरूरी है।
शाहरुख आनंद एल.राय की 'जीरो' में दिखेंगे।
क्या यह ख़बर/ लेख आपको पसंद आया ? कृपया कमेंट बॉक्स में कमेंट भी करें और शेयर भी करें ताकि ज्यादा लोगों तक बात पहुंचे