नई दिल्ली, 23 जुलाई 2019. दुनिया का नंबर वन सर्च इंजन गूगल (World's Number One Search Engine Google) अपने क्रोम ब्राउजर के टूलबार (Chrome browser toolbar) में प्ले और पॉस बटन जोड़ने के लिए काम कर रहा है, जिससे उपभोक्ताओं को ब्राउजर में चल रहे वीडियो को पॉस (रोकने) या आगे बढ़ाने की सुविधा मिल सके, भले ही वीडियो कहीं से आया हो।
जेडनेट के अनुसार, गूगल क्रोम के नए फीचर(Google Chrome's new features) को ग्लोबल मीडिया कंट्रोल्स(Global Media Controls) (जीएमसी) कहते हैं और फिलहाल इसका परीक्षण चल रहा है।
बटन ऑडियो और वीडियो- दोनों कंटेंट पर काम करेगा और क्रोम की कई विंडोज पर काम करेगा।
Advertisment
एक रिपोर्ट के अनुसार, "यूजर्स अलग विंडो पर चल रहे वीडियो को भी साथ ही पॉस कर सकेंगे, और जरूरी नहीं कि वर्तमान वाली विंडो में यह चल ही रहा हो।"
यह बटन विंडो, मैक और लाइनक्स के लिए डेस्कटॉप वर्जन पर उपलब्ध होगी।