नई दिल्ली 17 अक्टूबर 2019. माइक्रो ब्लॉगिंग साइट ट्विटर पर आज तक और उसकी एंकर अंजना ओम कश्यप ट्रोल हो गए।
कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के पैरोडी एकाउंट Rofl Gandhi 2.0 @RoflGandhi_ (Parody account of Congress President Rahul Gandhi) की तरफ से ट्वीट्स की एक लंबी श्रंखला पोस्ट करने के बाद ट्विटरातियों ने एक से बढ़कर एक व्यंग्य कसे। व्यंग्य ऐसे कि इन्हें पढ़कर कपिल शर्मा भी लजा जाएं।
Rofl Gandhi 2.0 ने ट्वीट किया –
रोहतक यूनिवर्सिटी में प्रोफेसर बलवान दहिया जी हिंदू अध्यात्म के रिसर्चर हैं। हनुमानजी पर गहरा अध्ययन किया है। उनकी रिसर्च है कि जब हनुमानजी संजीवनी लेकर लौट रहे थे तो उनकी गदा पर लगा एक मनका नीचे गिर गया था। हजारों साल बीत गये। नौवीं सदी में वो मनका एक गरीब कृपाराम को मिला।(1/न)
देखते-देखते कृपाराम की किस्मत बदल गयी।उसने चावल का काम शुरू किया और वो लखपति हो गया। तब उस रहस्यमयी मनके की महिमा समझ आयी। उसकी पत्नी भामादेवी ने मनके को मंदिर में स्थापना करने की सलाह दी। कृपाराम ने भव्य बजरंगी मंदिर बनवाकर मनका स्थापित कर दिया। (2/n)
मंदिर के आस-पास शहर बस गया। शहर इतना खुशहाल था कि सोने की ईंटों के फर्श लगे थे। शहर का नाम था नवोदय। फिर 11वीं शताब्दी में नवोदय नगरी के राजा अजेयनाथ और टीपू खान के बीच भयंकर जंग हुई। इससे पहले की टीपू नवोदय नगर को लूट पाता कुलदेवी महामाया ने शहर को पाताल में छुपा दिया। (3/n)
प्रोफेसर दहिया की रिसर्च और मशहूर पुरातत्व विशेषज्ञ कगिशो आर्चर की रिपोर्ट कहती है कि जहाँ सोने की नवोदय नगरी थी, वहाँ आज नोयडा शहर आबाद है। मनका जड़ित भव्य बजरंगी मंदिर की अग्जेक्ट लोकेशन सेक्टर 16 A फ़िल्म सिटी बतायी गयी है। शायद मंदिर भूतल से लगभग 3000 मीटर नीचे है। (4/n)
प्रोफेसर दहिया के दादाजी भलेराम दहिया भी एक बार नेहरू जी से मिले थे और बजरंगी मंदिर की खोज के लिये खुदाई की माँग की थी। लेकिन उन्हें अनसुना कर दिया गया। आज फ़िल्म सिटी में बहुत सारे न्यूज़ स्टूडियो आबाद हैं और धरातल में कैद है एक चमत्कारी रहस्य जो भारत की किस्मत बदल सकता है।(5/न)
प्रोफेसर दहिया अब प्रधानमंत्री जी से उम्मीद कर रहे हैं जैसे वो नेहरू जी की अन्य गलतियों को सुधार रहे हैं, वैसे ही नवोदय नगरी के बजरंगी मंदिर की खोज करके एक और इतिहास ठीक कर देंगे। न्यूज़ स्टूडियो तो कहीं भी बस सकते हैं, लेकिन बजरंगी का निवास एक विशेष स्थल ही होता है। ?
आज नहीं तो कल देश की जनता इसका जवाब जरूर मांगेगी। आस्था के ऊपर कुछ नहीं, न्यूज स्टूडियो तो बिल्कुल नहीं। ?? #NoidaFilmCityExcavation
इन ट्वीट्स के बाद हैश टैग #NoidaFilmCityExcavation वायरल हो गया, और लोगों ने एक से बढ़कर व्यंग्य कसे।
रोहतक यूनिवर्सिटी में प्रोफेसर बलवान दहिया जी हिंदू अध्यात्म के रिसर्चर हैं। हनुमानजी पर गहरा अध्ययन किया है। उनकी रिसर्च है कि जब हनुमानजी संजीवनी लेकर लौट रहे थे तो उनकी गदा पर लगा एक मनका नीचे गिर गया था। हजारों साल बीत गये। नौवीं सदी में वो मनका एक गरीब कृपाराम को मिला।(1/न)
— Rofl Gandhi 2.0 (@RoflGandhi_) October 17, 2019
सिंहासन खाली करो कि जनता अब आती है …..@aroonpurie @sardanarohit @anjanaomkashyap @SwetaSinghAT @chitraaum @nishantchat @gauravcsawant
मनका लेकर रहेंगे, मन्दिर बनाकर रहेंगे…. मंदिर वही बनेगा ….???#NoidaFilmCityExcavation pic.twitter.com/OB3rswhUOK
— ॐ #भक्तशिव | ??????? ??? (@ShivrajJat_) October 17, 2019
— Sameer Khan سمیر خان (@SK_SHES) October 17, 2019
चैनल और अखबार, संपादक और एंकर कारसेवक बन चुके हैं. हम मीडिया के सबसे पतनशील दौर के गवाह हैं. मंडल कमीशन के दौरान मीडिया मनु का अवतार बन गया था. अब वो दंगाई बन गया है. अब वह ढेर सारी बस्तियां जलाएगा और कई बच्चों को अनाथ बनाएगा. क्या उन्हें रोका जा सकता है?
— अभी बुलेट का चेला (@CsPyq6SvsRANTC9) October 17, 2019
— Canadian Bharat (@indcheated2014) October 17, 2019
Please add these suggestions to google maps people. Do your part for Hanuman ji.#NoidaFilmCityExcavation pic.twitter.com/mtwtqJVWNd
— Vijender Singh (@vijender32) October 17, 2019
Ek dhakka aur do film city torr do.
– Bajpai from Narklok #NoidaFilmCityExcavation
— Sb² (@SsbBukhari_) October 17, 2019
ये जो हनुमानजी की मनका है वो नोयडा के इसी बिल्डिंग के नीचे हैं अब मंदिर यहीं बनाएंगे ??#NoidaFilmCityExcavation @RoflGandhi_ pic.twitter.com/1XnFdukbf8
— Rajkumar Meena (@ErRajkumarMeena) October 17, 2019