डा. नामवर सिंह हमारे बीच नहीं रहे (Namvar Singh died) । हिंदी साहित्य के सूक्ष्मदर्शी, पहले आधुनिक प्रगतिशील आलोचक नहीं रहे ।
Advertisment
पिछले एक अर्से से उनकी अस्वस्थता की खबरें लगातार आया करती थी । कल रात 11.50 पर उन्होंने दिल्ली में अंतिम साँस ली।
नामवर सिंह की उपस्थिति ही हिंदी आलोचना की चमक का जो उल्लसित अहसास देती थी, अब वह लौ भी बुझ गई (Namvar Singh death)।
नामवर जी के कामों ने हिंदी आलोचना को कुछ ऐसे नये आयाम प्रदान किये थे, जिनसे परंपरा की बेड़ियों से मुक्त होकर आलोचना को नये पर मिले थे। पिछली सदी में ‘80 के दशक तक के अपने लेखन में आलोचना के सत्य को उन्होंने उसकी पुरातनपंथ की गहरी नींद में पड़ रही खलल के वक्त की दरारों में से निकाल कर प्रकाशित किया था। उन्होंने ही हिंदी के कथा साहित्य को कविता के निकष पर कस कर किसी भी साहित्यिक पाठ की काव्यात्मक अपरिहार्यता से हिंदी जगत को परिचित कराया था।
Advertisment
हिंदी साहित्य जगत की आलोचना के इस गहरे सत्य से मुठभेड़ कराने के लिये ही उन्हें हिंदी साहित्य के इतिहास में (Namvar Singh in Hindi) सदा याद किया जायेगा।
उनकी वाग्मिता के जादूई असर से वे साहित्य रसिक कभी मुक्त नहीं होंगे जिन्हें उनको कभी भी सुनने का अवसर मिला था । परवर्ती दिनों में उनके कई महत्वपूर्ण भाषणों और साक्षात्कारों के संकलन प्रकाशित हुए हैं जो उनके समग्र बौद्धिक व्यक्तित्व के विस्तार की तस्वीर पेश करते हैं।
पिछले कुछ सालों से उनकी रचनात्मक गतिविधियां कम हो गई थी और वे एक प्रकार से मैदान से हट चुके थे। लेकिन उनकी दीर्घकालीन उपस्थिति और उनके क्रमश: मौन से पैदा हुए सन्नाटे के बाद आज उनके न रहने से लगता है जैसे हिंदी जगत की आश्वस्ति का एक बड़ा स्तंभ ढह गया है। अपेक्षाओं, प्रशंसा, शिकवा, शिकायतों की जैसे अब कोई ड्योढ़ी ही नहीं बची है।
Advertisment
नामवर जी की तमाम स्मृतियों के प्रति अश्रुपूर्ण आंतरिक श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए हम उन्हें विदा करते हैं। यह हिंदी साहित्य के जगत के लिये एक गहरे शोक की घड़ी है। हम उनके तमाम परिजनों के प्रति अपनी भावपूर्ण संवेदनाएं प्रेषित करते हैं ।
Namvar Singh was a progressive literary critic, linguist, academician and theoretician. In the literary tradition of Rabindranath Tagore he has been a student of Acharya Hazari Prasad Dwivedi.
हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें!
विशेष ऑफ़र और नवीनतम समाचार प्राप्त करने वाले पहले व्यक्ति बनें