मोदी है तो मुमकिन है : दिल्ली में आईटीओ मुख्यालय पर पुलिसकर्मियों का विरोध प्रदर्शन
Advertisment
नई दिल्ली, 5 नवंबर 2019. तीस हजारी कोर्ट परिसर में पार्किंग को लेकर वकीलों और पुलिसकर्मियों के बीच हुई हिंसा के बाद बौखलाए हजारों पुलिसकर्मियों ने मंगलवार को आईटीओ स्थित पुलिस मुख्यालय पर विरोध प्रदर्शन करते हुए वकीलों पर कार्रवाई की मांग की।
पुलिसकर्मियों ने कहा कि पुलिसकर्मियों की पिटाई होने के बावजूद उन पर ही कार्रवाई किया जाना शर्मनाक है।
दिल्ली पुलिस आयुक्त अमूल्य पटनायक यहां प्रदर्शन कर रहे पुलिसकर्मियों को संबोधित कर रहे हैं।
Advertisment
एंकर समीर अब्बास ने ट्वीट किया
सुनिए सरकार सड़क पर उतरी
@DelhiPolice
Advertisment
क्या कह रही है और कितना डाउन है इनका मोराल
“आख़िर जब हम सेफ़ होंगे तभी तो किसी और को सेफ़ करेंगे..हम ही सेफ़ नहीं हैं..परिवार वाले कह रहे हैं मत जाइए नौकरी पर...हमें सरकार से पूछना है की आख़िर हम कब तक पिटते रहेंगे?”
राजनीतिक विश्लेषक दुष्यंत नागर ने ट्वीट किया,
Advertisment
“मैं दिल्ली पुलिस के उस जवान के समर्थन में खड़ा हूँ जिसे बर्बरता पूर्वक पीटा गया.
एक तस्वीर विचलित कर रही है। दिल्ली के साकेत कोर्ट के बाहर एक वकील पुलिसकर्मी को मार रहा है। मारता ही जा रहा है।”
सुनिए सरकार सड़क पर उतरी @DelhiPolice क्या कह रही है और कितना डाउन है इनका मोराल
“आख़िर जब हम सेफ़ होंगे तभी तो किसी और को सेफ़ करेंगे..हम ही सेफ़ नहीं हैं..परिवार वाले कह रहे हैं मत जाइए नौकरी पर...हमें सरकार से पूछना है की आख़िर हम कब तक पिटते रहेंगे?” #LawyersVsDelhiPolicepic.twitter.com/nTIx6fOgIq