Advertisment

राहुल गांधी ने प्रम. मोदी पर कसा तंज, जयशंकर जी, उन्हें थोड़ा कूटनीति के बारे में बताइए

author-image
hastakshep
01 Oct 2019
राहुल गांधी ने प्रम. मोदी पर कसा तंज, जयशंकर जी, उन्हें थोड़ा कूटनीति के बारे में बताइए

नई दिल्ली, 01 अक्टूबर 2019 : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उत्सवजीवी हैं, हर जगह उत्सव कर ही लेते हैं, लेकिन उनकी यह उत्सवजीविता अकसर जगहँसाई और देशवासियों के लिए मुसीबत बन जाती है। अब प्रधानमंत्री अमेरिका में उस डोनाल्ड ट्रंप के लिए ‘अबकी बार ट्रंप सरकार’ का जयकारा लगा आए, जो ट्रंप भारतीय मूल के अमेरिकियों के लिए सिर दर्द बना हुआ है और जिसके अमेरिका का राष्ट्रपति बनने के बाद अमेरिका में भारतीयों खासकर सिखों पर हमले बढ़े हैं। अब पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने प्रम. मोदी की इस उत्सवजीविता पर जोरदार टिप्पणी की है।

Advertisment

मंगलवार को राहुल गांधी ने विदेश मंत्री एस जयशंकर के बयान की खबर का लिंक ट्विटर पर साझा करते हुए तंज कसा, 'जयशंकर जी, हमारे प्रधानमंत्री की अक्षमता पर पर्दा डालने के लिए धन्यवाद.’

'हाउडी मोदी' कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की 'अबकी बार ट्रंप सरकार' वाली टिप्पणी पर को लेकर तंज कसते हुए श्री गांधी ने कहा कि जयशंकर को प्रधानमंत्री को कूटनीति के बारे में थोड़ी जानकारी देनी चाहिए. उन्होंने ट्वीट कर कहा,

'मैं आशा करता हूं कि आपके दखल से यह मामला खत्म हो गया है. आप प्रधानमंत्री मोदी को थोड़ा कूटनीति के बारे में सिखाइए." दरअसल, 'अबकी बार ट्रंप सरकार' वाली मोदी की टिप्पणी पर जयशंकर ने कहा है कि इसका संदर्भ सिर्फ यह था कि डोनाल्ड ट्रंप ने अपने चुनाव प्रचार अभियान के दौरान भारतीय-अमेरिकी समुदाय का प्यार हासिल करने के लिए ऐसा कहा था.

Advertisment

 

Advertisment

http://www.hastakshep.com/oldgo-steady-india-katju-warns/

 

Advertisment
Advertisment
Subscribe