कांग्रेस में दागी हुए बागी : कड़ी कार्रवाई के आसार
लखनऊ, 12 नवंबर 2019. कांग्रेस में पुराने दागी बगावत की साजिश रच रहे हैं। इसको लेकर लखनऊ में एक मीटिंग हो चुकी है, अब दूसरी मीटिंग में 14 नवंबर को होने जा रही है। हालांकि बैठक में कम लोगों के आने के आसार हैं। बैठक के आयोजक लगातार अन्य नेताओं को फोन करके बैठक में आने का दबाव बना रहे हैं।
सूत्रों का कहना है कि एक दागी जो बगावत की साजिश रच रहे हैं वे लखनऊ के स्थानीय हैं। सपा, बसपा के चक्कर काट चुके हैं। उनका पूरा कुनबा कई पार्टियों की राजनीति करता है।
सूत्रों की माने तो होने वाली बैठक हाई कमान के संज्ञान में है। इसके पहले भी हुई बैठक की खबर ऊपर के नेताओं के संज्ञान में थी, बैठक में रची गयी साजिश से भी अवगत हैं।
कड़ी कार्रवाई के आसार
सूत्रों का कहना है कि कांग्रेस ने तय कर लिया है कि इस तरह की अनुशासनहीनता को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और इस तरह की साजिश रचने वाले दागियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई होगी।