नई दिल्ली, 05 अगस्त 2019. कश्मीर में अनुच्छेद 370 समाप्त किए जाने के केंद्र सरकार के फैसले पर सोशल मीडिया में प्रतिक्रियाएं आ रही हैं।
वरिष्ठ साहित्यकार व चिंतक अरुण माहेश्वरी ने एफबी पर लिखा -
“कश्मीर में जनतंत्र के दमन और राजनीतिक नेतृत्व की नज़रबंदी से किस समाधान को हासिल किया जा रहा है ?”
उन्होंने लिखा
“नोटबंदी की तरह ही कश्मीर के प्रयोग आरएसएस की विचारधारा के कुत्सित ठोस रूप हैं। नोटबंदी ने मोदी सरकार की अर्थनीति को पंगु किया, कश्मीर उसकी राजनीति पर लकवा मारेगा। यह उनकी संभावनाओं का अंत होगा।“
नोटबंदी, मोदी सरकार की अर्थनीति, कश्मीर, कश्मीर पर आरएसएस-भाजपा की राजनीति, RSS-BJP politics on Kashmir.