Advertisment

भारत में सैमसंग गैलेक्सी ए20एस लॉन्च, जानिए स्पेसिफिकेशन, कीमत और फीचर्स

author-image
hastakshep
05 Oct 2019
भारत में सैमसंग गैलेक्सी ए20एस लॉन्च, जानिए स्पेसिफिकेशन, कीमत और फीचर्स

अपने नए गैलेक्सी ए-सीरीज फोन के तहत, सैमसंग ने शनिवार को भारत में गैलेक्सी ए 20 लॉन्च किया। स्मार्टफोन के स्पेसिफिकेशन, कीमत और फीचर्स की जांच करें Under its new Galaxy A-series phones, Samsung on Saturday launched Galaxy A20s in India. Check specifications, price and features of the smartphone

Advertisment

नई दिल्ली, 5 अक्टूबर। दिवाली और दशहरा के मद्देनजर दक्षिण कोरियाई दिग्गज टेक कंपनी सैमसंग ने आज भारत में नए गैलेक्सी ए20एस स्मार्टफोन लॉन्च किया। डिवाइस की 3जीबी/32 जीबी वेरियंट सेट की कीमत 11,999 रुपये है, जबकि 4जीबी/32 जीबी वेरियंट सेट की कीमत 13,999 रुपये हैं।

यह स्मार्टफोन अब सैमसंग ई-स्टोर्स, सैमसंग ओपेरा हाउसेज, प्रमुख ई-कॉमर्स पोर्टल्स और देशभर के रिटेल दुकानों पर उपलब्ध है।

सैमसंग इंडिया के मोबाइल बिजनेस के निर्देशक आदित्य बब्बर ने कहा,

Advertisment

"विकास की गति को बनाए रखने के लिए गैलेक्सी ए20एस यूजर्स के हर दिन की जरूरत के मद्देनजर एक संपूर्ण पैक है। इसके साथ ही 8एमएम की स्लिम डिजाइन के साथ कई रंगों में उपलब्ध यह सेट लोगों को और भी आर्कषित करेगा।"

गैलेक्सी ए20एस स्पेसिफिकेशन Galaxy A20s specifications

स्पेसिफिकेशन पर गौर किया जाए तो इस स्मार्टफोन में 6.5 इंच एचडी/इन्फिनिटी-वी डिस्प्ले दिया गया है।

Advertisment

इस स्मार्टफोन के क्वेलकॉम स्नैपड्रैगन 450 ओक्टा कोर प्रोसेसर के साथ 3 जीबी रैम/32 जीबी इंटरनल स्टोरेज और 4जीबी रैम/64 जीबी इंटरनल स्टोरेज के वेरियंट में उपलब्ध है।

इस स्मार्टफोन में तीन बैक कैमरा दिए गए हैं, जिसमें एक 13 मेगापिक्सल प्राइमरी सेंसर, दूसरा 8 मेगापिक्सल वाइड लेंस कैमरा और तीसरा 5 मेगापिक्सल डेप्थ कैमरा मौजूद है।

इसके साथ ही, इसमें 8 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा के साथ सेल्फी फोकस की सुविधा दी गई है। स्मार्टफोन में 4000एमएच बैटरी पावर के साथ 15वाट फास्ट चार्जिग और डोल्बी एटमॉस साउंड टेक्नोलॉजी दी गई है।

Advertisment
Advertisment
Subscribe