सनातन-धर्म विरोधी है अयोध्या के आस-पास संघ-विहिप का जमावड़ा - मंगल पांडे सेना

hastakshep
23 Mar 2019

सनातन-धर्म विरोधी है अयोध्या के आस-पास संघ-विहिप का जमावड़ा - मंगल पांडे सेना

लखनऊ, 22 नवंबर। मंगल पांडे सेना ने कहा है कि अयोध्या के आस-पास हो रहा संघ-विहिप का जमावड़ा सनातन-धर्म विरोधी है और मंगल पांडे सेना उत्तर प्रदेश में दंगाइयों को ध्वस्त कर देगी!

मंगल पांडे सेना के अध्यक्ष अमरेश मिश्रा ने साफ कहा कि, “हम काशी के सनातनी धर्म-संसद का आदेश मानेंगे, विश्व हिन्दू परिषद का नही!”

अमरेश मिश्रा ने साफ कहा कि,

“जिन लोगों ने उत्तर प्रदेश विधान सभा के सामने अमर शहीद मंगल पांडे की प्रतिमा नहीं लगने दी, काशी और पूरे भारत मे सैकड़ों मंदिर तुड़वाये, ब्रह्महत्यायें करवायीं, राम मंदिर बनाने का नाटक कर रहे हैं। सरकार तुम्हारी, सब कुछ तुम्हारा--सरकारी विधयेक लाकर मंदिर बनवाओ--किसने रोका है? पर तुम तो राम को भगवान नहीं, महापुरुष मानते हो। तुम्हारा मुख्य-मन्त्री अजय सिंह बिष्ट कहता है कि मैं मंदिर नही, सरयू में राम-प्रतिमा बनवाऊंगा! भगवान के मंदिर बनते हैं--प्रतिमाएं नहीं!”

उन्होंने कहा कि 27 नवम्बर से 6 दिसंबर तक अयोध्या के आस-पास, बाराबंकी-गोण्डा, बहराइच में होने वाला विश्व हिन्दू परिषद आदि का जमावड़ा, सनातन-धर्म विरोधी है।

अमरेश मिश्रा ने जानकारी दी कि 25 नवंबर से काशी में शंकराचार्य स्वामी स्वरूपानंद सरस्वती जी के नेतृत्व में सनातनी धर्म संसद हो रही है। काशी आयोजन का विश्व हिन्दू परिषद से कोई लेना-देना नहीं है। काशी संसद अयोध्या में राम मंदिर निर्माण पर जो दिशा देगा, वही सनातनी-हिन्दू समाज मानेगा।

उन्होंने कहा कि “27 नवम्बर से 6 दिसंबर तक होने वाले विश्व हिन्दू परिषद वाले कार्यक्रम ने कहां-कहां हथियार जमा हो रहे हैं--हंमे मालूम है। बाराबंकी, गोण्डा, बहराइच मे बड़े-बड़े दंगे कराने की पूरी योजना है।“

अमरेश मिश्रा ने कहा कि किसान क्रांति दल, मंगल पांडे सेना और 1857 राष्ट्रवादी मंच, सनातन धर्म और राम-विरोधी, देशद्रोही ताकतों की साज़िश को कभी सफल नहीं होने देंगे।

क्या यह ख़बर/ लेख आपको पसंद आया ? कृपया कमेंट बॉक्स में कमेंट भी करें और शेयर भी करें ताकि ज्यादा लोगों तक बात पहुंचे

कृपया हमारा यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब करें

अगला आर्टिकल