Advertisment

इस देशभक्ति के बीच दस लाख आदिवासी घरों को जंगल की जमीन से जबरन बेदखल कर दिया जाएगा

author-image
hastakshep
20 Feb 2019
New Update
कौन कहता है बाजार हिंदी को बिगाड़ रहा है!

Advertisment

सोलह राज्यों के दस लाख आदिवासी घरों को जंगल की जमीन से जबरन बेदखल किया जाएगा, सुप्रीम कोर्ट के ताजा फैसले के बाद!

Advertisment

राष्ट्रवाद और देशभक्ति के नशे में डूबे देश के लिए यह कोई मुद्दा नहीं होगा... क्योंकि इस देश में आदिवासियों को सबसे लाचार तबका मान लिया गया है.!

Advertisment

दस लाख घरों के लोगों को जंगल की जमीन से बेदखल किया जाएगा, क्योंकि वन्यजीवों के लिए काम करने वाले कुछ झुंडों ने सुप्रीम कोर्ट में वनाधिकार कानून के खिलाफ मोर्चा लिया और भाजपा और मोदी की सरकार ने इस कानून और आदिवासियों के पक्ष में अदालत में वकील तक भेजना जरूरी नहीं समझा..! यह फैसला देने वाले जज- अरुण मिश्रा, नवीन सिन्हा और इंदिरा बनर्जी..! ऐसे में और क्या होना था!

Advertisment

दस लाख घर... यानी एक घर में औसतन पांच लोग भी मानें तो पचास लाख लोग..! अगर मेरा हिसाब सही है तो पचास लाख लोगों को उनकी जमीन से जबरन बेदखल किया जाएगा..!

Advertisment

क्या यह सब एकदम आसानी से हो जाएगा..? या फिर सरकार ने सुप्रीम कोर्ट में कानून को बचाने में जानबूझ कर लापरवाही की और इस तरह देश के भीतर ही किसी युद्ध के हालात पैदा करने की जमीन रची है..!

Advertisment

क्या तमाम गैर-भाजपाई राजनीतिक पार्टियों की यह तात्कालिक जिम्मेदारी नहीं है कि वे इस मसले पर पूछें सरकार से कि उसने देश के आदिवासियों को बेठौर, लाचार गुलाम बनाने वाली कवायद की नौबत क्यों आने दी..? क्या सभी राजनीतिक पार्टियों को इस मसले को एक ठोस राजनीतिक मुद्दा नहीं मानना चाहिए... और क्या उन्हें आदिवासियों के अधिकारों... वनाधिकार कानून के मूल स्वरूप को बचाने के लिए सब कुछ नहीं करना चाहिए..?

Advertisment

(पत्रकार अरविंद शेष की एफबी टिप्पणी। संदर्भ समझने के लिए बिजनेस स्टैण्डर्ड की यह खबर पढ़ सकते हैं

 https://www.business-standard.com/article/current-affairs/sc-orders-forced-eviction-of-more-than-1-million-tribals-forest-dwellers-119022000855_1.html )

क्या आदिवासी हिंदू हैं? आगामी जनगणना और आरएसएस का अभियान hastakshep | हस्तक्षेप

Advertisment
सदस्यता लें