रईस ने काबिल को पछाड़ा

author-image
hastakshep
23 Mar 2019

बॉलीवुड की दो बड़ी फिल्में बॉक्स ऑफिस पर रिलीज हो चुकी हैं। शाहरुख खान की रईस और ऋतिक रोशन की काबिल के बीच जबरदस्त टक्कर देखने को मिल रही है। लेकिन कमाई के मामाले में काबिल को पीछे छोड़ते हुए रईस आगे निकल गई है।

शाहरुख खान की फिल्म 'रईस' ने बॉक्स ऑफिस पर पहले ही दिन धमाकेदार ओपनिंग की है। उम्मीद के मुताबिक ज्यादातार शोज हाउसफुल भी रहे।

एक दिन में ही 'रईस' ने करीब 21 करोड़ रुपए की कमाई की है। फिल्म 25 जनवरी को रिलीज हुई थी, वर्किंग डे होने के बावजूद फिल्म ने अच्छी खासी कमाई कर ली है। वहीं 26 जनवरी को छुट्टी के दिन का फायदा भी फिल्म को मिला, इसके अलावा शनिवार और रविवार को छुट्टी है, ऐसे में फिल्म को लंबे वीकेंड का पूरा फायदा मिल सकता है।

माना जा रहा है कि सोमवार तक 'रईस' 70 से 80 करोड़ तक की कमाई कर सकती है।

वहीं 'रईस' के साथ रिलीज हुई ऋतिक रोशन की फिल्म 'काबिल' का हाल कुछ खास नहीं है। फिल्म की तारीफ तो खूब हो रही है, लेकिन ज्यादा दर्शक थिएटर तक नहीं पहुंच रहे हैं।

पहले दिन 'काबिल' ने सिर्फ 10 करोड़ 43 लाख की कमाई की है, अब देखना होगा कि वीकेंड में फिल्म रफ्तार पकड़ती है या नहीं।

DB Live

Subscribe