मुज़फ़्फ़रपुर की घटना पर राजद नेता शिवानन्द तिवारी का नीतीश कुमार पर प्रहार
Advertisment
नीतीश बहुत विलंब से शर्मसार हुए, लेकिन उनकी अंतरात्मा ने उन्हें कुर्सी छोड़ने के लिए बाध्य नहीं किया।
Advertisment
पटना, 04 अगस्त। मुजफ्फरपुर शेल्टरहोम कांड पर राष्ट्रीय जनता दल ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर हमला बोला है।
Advertisment
राजद उपाध्यक्ष शिवानन्द तिवारी ने कहा कि मुख्यमंत्री जी बहुत विलंब से शर्मसार हुए, लेकिन बच्चियों के साथ मुज़फ़्फ़रपुर में हुई दरिंदगी ने उनको इतना शर्मसार नहीं किया कि उनकी अंतरात्मा उन्हें कुर्सी छोड़ने के लिए बाध्य कर सके।
Advertisment
श्री तिवारी ने कहा कि वैसे नीतीश कुमार ने रेल मंत्रालय से एक मर्तबा त्याग पत्र दिया था। गैसल में रेल दुर्घटना की नैतिक जवाबदेही लेते हुए प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के मंत्रीमंडल से उन्होने त्यागपत्र दिया था। लेकिन उस त्यागपत्र से उनकी कुर्सी जानेवाली नहीं है यह उन्होने पहले ही तौल लिया था. नीतीश आश्वस्त थे कि अटल जी उनके त्यागपत्र को मंज़ूर नहीं करेंगे। कुर्सी जाने का कोई जोखिम नहीं था, बल्कि नैतिकता के आधार पर सत्ता त्याग देने वाले राजनेता की छवि भी बनेगी और कुर्सी भी बची रहेगी। यही हुआ भी। अटल जी ने इस्तीफ़ा नामंज़ूर कर दिया था।
Advertisment
राजद नेता ने कहा कि नीतीश कुमार उस समय अटल जी की सरकार में मंत्री थे। तब उन्होने रेल दुर्घटना की नैतिक जवाबदेही ली थी। यहाँ तो उनकी ख़ुद की सरकार है। उन्होंने सवाल किया कि उनकी नैतिकता यहाँ कहाँ गई ! कहाँ सो गई है उनकी अंतरात्मा ?
Advertisment
श्री तिवारी ने कहा कि देश और दुनिया थू-थू कर रही है। मुज़फ़्फ़रपुर की घटना ने नीतीश कुमार को तो नहीं, लेकिन बिहार और बिहारियों को ज़रूर शर्मसार कर दिया है। लेकिन सत्ताकामी नीतीश कुमार को इससे कोई फ़र्क़ पड़ने वाला नहीं है। अब जनता ही कान पकड़ कर इनको कुर्सी से उतारेगी।