भाजपा के चंद्रगुप्त और चाणक्य की सारी हेकड़ी निकाल दी शिवसेना ने, किया साफ ऐलान हमारे पास 170 विधायक, हमारा ही होगा सीएम
Advertisment
नई दिल्ली, 03 नवंबर 2019. महाराष्ट्र में सरकार गठन को लेकर जारी गतिरोध के बीच भाजपा की सहयोगी शिवसेना ने भाजपा के चंद्रगुप्त और चाणक्य की सारी हेकड़ी निकालते हुए साफ ऐलान किया है कि उसके पास 170 विधायक हैं और मुख्यमंत्री उसका ही होगा।
शिवसेना के वरिष्ठ नेता संजय राउत ने आज कहा कि उनकी पार्टी भाजपा से केवल मुख्यमंत्री पद के मुद्दे पर ही बातचीत करेगी.
संजय राउत ने समाचार एजेंसी एएनआई के ट्वीट को रिट्वीट करते हुए लिखा,
Advertisment
“शिवसेना नेता संजय राउत: हमारे पास 170 से अधिक विधायक हैं जो हमारा समर्थन कर रहे हैं, यह आंकड़ा 175 तक भी पहुंच सकता है.”
इससे पहले संजय राउत ने मशहूर शायर वसीम बरेलवी का शेर ट्वीट किया,
'उसूलों पर जहां आंच आये, टकराना ज़रूरी है, जो ज़िन्दा हो, तो फिर ज़िन्दा नज़र आना ज़रूरी है .... जय महाराष्ट्र...'
Advertisment
बता दें राज्य में 24 अक्टूबर को विधानसभा चुनाव परिणाम घोषित होने के बाद से राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन के दोनों साझीदारों के बीच मुख्यमंत्री पद को लेकर गतिरोध बना हुआ है. इस चुनाव में 288 सदस्यीय महाराष्ट्र विधानसभा में शिवसेना ने 56 और भाजपा ने 105 सीटों पर जीत दर्ज की. राउत ने पत्रकारों से कहा, ‘गतिरोध जारी है. सरकार गठन को लेकर अभी कोई बातचीत नहीं हुई है. अगर बातचीत होगी, तो केवल मुख्यमंत्री पद को लेकर ही होगी.'
उसूलों पर जहाँ आँच आये,
टकराना ज़रूरी है
जो ज़िन्दा हो,
तो फिर ज़िन्दा नज़र आना ज़रूरी है ....
जय महाराष्ट्र...