Advertisment

सोनिया का कहना साफ - देश के बुनियादी मूल्यों की रक्षा के लिए अपना सर्वस्व कुर्बान करने में कभी पीछे नहीं हटेंगी

author-image
hastakshep
27 May 2019
New Update
सोनिया, राहुल और प्रियंका को गाली देने वाले गलीज संघियों इस ब्राह्मणी की भी सुनो

Advertisment

रायबरेली की जनता को पत्र लिखकर सोनिया ने जताया आभार

Advertisment

लखनऊ, 27 मई। संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन- United Progressive Alliance (सप्रंग) की अध्यक्ष व रायबरेली की सांसद सोनिया गांधी- Sonia Gandhi ने रायबरेली की जनता- People of Rae Bareli को पत्र लिखकर आभार जताया है। उन्होंने समाजवादी पार्टी- Samajwadi Party (सपा), बहुजन समाज पार्टी- Bahujan Samaj Party (बसपा) और स्वाभिमान दल- Swabhiman Dal के कार्यकर्ताओं द्वारा लोकसभा चुनाव 2019 (Lok Sabha Elections 2019) में दिए योगदान के लिए उन्हें भी धन्यवाद दिया है।

Advertisment

गौरतलब है कि लोकसभा चुनाव में सपा और बसपा ने रायबरेली और अमेठी में कांग्रेस के खिलाफ कोई उम्मीदवार नहीं उतारा था और कांग्रेस को समर्थन दिया था।

Advertisment

सोनिया ने लिखा,

Advertisment

"लोकसभा चुनाव में हर बार की तरह मुझमें अपना विश्वास व्यक्त किया। कांग्रेस के एक-एक कार्यकर्ता के अलावा सपा, बसपा, स्वाभिमान दल के साथियों ने जिस तरह मेरी जीत के लिए परिश्रम किया उसके लिए मैं आभारी हूं।"

Advertisment

उन्होंने कहा,

Advertisment

"मैं जानती हूं कि आने वाले दिन और भी मुश्किल भरे हैं, लेकिन मुझे पूरा यकीन है कि आपके समर्थन और विश्वास की शक्ति के सहारे कांग्रेस हर चुनौती को पार करेगी। लड़ाई कितनी भी लंबी हो, मैं आपको वचन देती हूं कि देश के बुनियादी मूल्यों की रक्षा के लिए मैं भी अपना सर्वस्व कुर्बान करने में कभी पीछे नहीं हटूंगी।"

उन्होंने लिखाए,

"मेरा जीवन आप सबके सामने एक खुली किताब की तरह रहा है। आप सब मेरे परिवार की तरह हैं। आपसे मुझे जो हौसला मिलता है, वही मेरी असली धरोहर है।"

सोनिया ने कहा कि उन्होंने भी अपने इस बड़े परिवार का हर तरह से ख्याल रखने का हमेशा प्रयास किया है।

उन्होंने कहा,

"आपसे मिले प्रेम, स्नेह और समर्थन के लिए मैं आपको दिल से धन्यवाद देती हूं।"

Advertisment
सदस्यता लें