Amit Shah proved wrong again, terrorism did not stop in Kashmir, terrorists killed another truck driver
श्रीनगर, 29 अक्टूबर 2019. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह का यह दावा एक बार फिर गलत साबित हुआ है कि कश्मीर में धारा 370 की वजह से आतंकवाद था। जम्मू एवं कश्मीर के अनंतनाग जिला (Anantnag District of Jammu and Kashmir) में सोमवार रात आतंकवादियों ने एक और ट्रक चालक की गोली मारकर हत्या कर दी। यूरोपीय संघ (ईयू) का प्रतिनिधिमंडल मंगलवार को कश्मीर का दौरा करने वाला है। चालक की पहचान रियासी निवासी नारायण दत्त के रूप में हुई।
Truck drivers killed in Kashmir valley
कश्मीर घाटी में ट्रक चालकों की हत्या का एक सप्ताह में यह चौथा हमला है।
आतंकवादियों ने इससे पहले शोपियां में दो ट्रक चालकों की हत्या कर दी थी।
उससे पहले एक संदिग्ध पाकिस्तानी नागरिक समेत दो आतंकवादियों ने शोपियां में ही राजस्थान के एक ट्रक चालक की गोली मारकर हत्या कर दी थी और एक बाग मालिक पर हमला कर दिया था।
The purpose of the attacks is to create panic among traders of other products including apples in the Kashmir Valley by Pakistan-backed terrorists.
मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि हमलों का उद्देश्य पाकिस्तान समर्थित आतंकवादियों द्वारा कश्मीर घाटी में सेब समेत अन्य उत्पादों के व्यापारियों में दहशत पैदा करना है। सरकार यहां व्यापार को बढ़ावा दे रही है।
EU’s 28 member parliamentary delegation to visit Kashmir Valley on Tuesday
ईयू का 28 सदस्यीय संसदीय प्रतिनिधिमंडल मंगलवार को कश्मीर घाटी का दौरा करेगा, जो राज्य में किसी भी अंतर्राष्ट्रीय प्रतिनिधिमंडल का पहला दौरा है। यह दौरा राज्य के दो केद्र शासित प्रदेशों में औपचारिक रूप से विभाजित होने से दो दिन पहले हो रहा है।