Advertisment

इमरान से मिलते ही मोदी के दोस्त ट्रम्प ने फिर किया भारत का अपमान, कहा भारत कश्मीर पर मध्यस्थता के लिए तैयार होगा

author-image
hastakshep
25 Sep 2019
इमरान से मिलते ही मोदी के दोस्त ट्रम्प ने फिर किया भारत का अपमान, कहा भारत कश्मीर पर मध्यस्थता के लिए तैयार होगा

नई दिल्ली, 25 सितंबर 2019. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के “अबकी बार ट्रम्प सरकार का नारा लगाने के बाद अगले ही दिन उनके दोस्त अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने फिर से कश्मीर मुद्दे (mediate on Kashmir) को भुनाते हुए कहा कि कश्मीर पर मध्यस्थता के लिए 'भारत तैयार हो सकता है।'

Advertisment

सोमवार को पाकिस्तानी प्रधाानमंत्री इमरान खान के साथ बैठक से पहले पत्रकारों के सवाल का जवाब देते हुए उन्होंने कहा कि वह कश्मीर पर मध्यस्थता करने के लिए इच्छुक हैं, लेकिन उसी स्थिति में जब दोनों पक्ष तैयार हो जाएं।

अन्तर्राष्ट्रीय मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक उन्होंने कहा,

"हालांकि, आपके पास दो पक्ष होना चाहिए जो सहमत होना चाहते हैं। जब वे आएंगे..और एक समय भारत इसके लिए तैयार हो सकता है..मेरे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ बहुत अच्छे संबंध हैं और मेरा प्रधानमंत्री खान के साथ भी अच्छा संबंध है।"

Advertisment

ट्रंप ने कहा,

"मुझे लगता है कि मैं अच्छा मध्यस्थकार हो सकता हूं।"

ट्रंप ने जुलाई में व्हाइट हाउस में खान के साथ बैठक से पहले कहा था कि मोदी ने उनसे कश्मीर मुद्दे पर मध्यस्थता करने के लिए कहा था।

Advertisment

भारत ने हालांकि ऐसे किसी भी प्रकार के आग्रह से इनकार कर दिया था।

खान के साथ ट्रंप की बैठक ह्यूस्टन में 'हाउडी मोदी' समारोह के एक दिन बाद हुई।

उन्होंने कहा,

Advertisment

"अगर मैं मदद कर सकता हूं तो मैं हमेशा ऐसा करूंगा, हालांकि यह दोनों पक्षों की सहमति पर निर्भर करेगा।"

उन्होंने कहा,

"मैं ऐसा करने की इच्छा रखता हूं और इसमें सक्षम हूं।"

Advertisment

यह पूछे जाने पर कि पाकिस्तान में आतंकवाद की समस्या पर क्या वह उसपर विश्वास करते हैं, इस पर ट्रंप ने कहा, "मैं यहां इस जेंटलमैन पर विश्वास करता हूं और मैं पाकिस्तान पर भी विश्वास करता हूं।"

ट्रंप ने कहा कि जहां तक आतंकवाद से निपटने की बात है, मैंने सुना है कि उन्होंने(पाकिस्तान) इस क्षेत्र में प्रगति की है।

जब खान ने ईरान, अफगानिस्तान और भारत के साथ अपनी समस्याओं के बारे में बोला, ट्रंप ने हल्के लहजे में कहा, "वह काफी दोस्ताना पड़ोसियों के साथ रहते हैं।"

Advertisment

खान ने कहा कि वह ट्रंप के समक्ष निजी तौर पर कश्मीर मुद्दा रखना चाहते हैं।

उन्होंने कहा, "यह मानवीय मुद्दा है। अगर आप उनसे (प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी) से अब मिलने वाले होते तो मैं आपसे कम से कम उनसे कर्फ्यू (कश्मीर में पाबंदी) हटाने के लिए कहने को कहता।"

उन्होंने कहा, "मैं ईमानदारी से महसूस करता हूं कि यह संकट और भी बदतर हो जाएगा।"

Advertisment

खान ने कहा कि अमेरिका सुरक्षा परिषद में कश्मीर मुद्दे पर चर्चा और 'मानवीय संकट' समाप्त करने के लिए भारत और पाकिस्तान को एकसाथ लाने पर कुछ कर सकता है।

ट्रंप ने कहा कि अफगानिस्तान और तालिबान से डील करने के मामले में खान 'बहुत मददगार' रहे हैं।

क्या एनआरसी वाले मोदी शाह को जस्टिस काटजू ने दिखाया आईना, बोले आप्रवासियों के योगदान से तेजी से प्रगति की है अमेरिका ने

ट्रंप के आदेश पर मोदी को पाकिस्तान से बात करने पर कोई ऐतराज नहीं, मोदी सरकार का ‘देश बेचो अभियान’ के तहत रेलवे में होगा निजी क्षेत्र का प्रवेश

हाउडी मोदी अमेरिकी राष्ट्रपति का चुनाव अभियान की शुरुआत, स्वामी विवेकानंद का नाम लेना भी मोदी को गवारा नहीं

हाउडी मोदी : जस्टिस काटजू बोले ह्यूस्टन एनआरआई पर शर्म, कुछ नेता समझते हैं कि भारतीय मूर्ख हैं जो उनके लिए हर झूठ को निगल लेंगे।

Advertisment
Advertisment
Subscribe