नई दिल्ली, 12 जून। विभिन्न समाचार संस्थाओं में काम करने वाले पत्रकारों और सामाजिक कार्यकर्ताओं ने एक बैठक करके भारतीय जनसंचार संस्थान, नई दिल्ली के छात्र और बिजनेस स्टैंडर्ड के पत्रकार रहे कपिल शर्मा पर दिल्ली पुलिस द्वारा बेवजह थर्ड डिग्री के इस्तेमाल की कड़ी निंदा की है।
Advertisment
इस बैठक में केंद्रीय गृह मंत्री और दिल्ली पुलिस के आयुक्त से यह मांग की गई कि तत्काल दोषी पुलिसकर्मियों के खिलाफ करें अन्यथा आंदोलन का रास्ता अख्तियार किया जाएगा।
Advertisment
बैठक में शनिवार को मुंबई में मिड डे के पत्रकार जे डे की हत्या (Mid Day journalist J. Dey murder) की निंदा करते हुए कहा गया कि पत्रकारों पर अपराधी ही हमला नहीं करते बल्कि पुलिस वाले भी इस मामले में पीछे नहीं हैं। दिल्ली के तिमारपुर थाने की पुलिस ने बिजनेस स्टैंडर्ड के संवाददाता रहे कपिल शर्मा पर 11 जून दिन शनिवार की रात काफी देर तक थर्ड डिग्री इस्तेमाल किया गया। आईआईएमसी के 2007-08 बैच के छात्र रहे कपिल को पुलिस यह कहते हुए शनिवार रात थाने ले गई कि उनसे कुछ सूचनाएं लेनी है लेकिन वहां ले जाने के बिना कुछ कहे प्रताड़ित करना शुरू कर दिया और यह प्रताड़ना पूरी रात चली। कपिल को रविवार को संघ लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित सिविल सेवा की परीक्षा देनी थी लेकिन पुलिसिया जुल्म के शिकार बनने की वजह से वह इस परीक्षा में शामिल नहीं हो पाए।
Advertisment
बैठक में आईआईएमसी के भूपेन सिंह समेत कई शिक्षक और छात्र, आईआईएमसी एल्युमुनाई एसोसिएशन के सदस्य, जर्नलिस्ट यूनियन फॉर सिविल सोसायटी के सदस्य, जर्नलिस्ट फॉर डेमोक्रेसी के सदस्य, वरिष्ठ पत्रकार अनिल चमड़िया और सामाजिक कार्यकर्ता विजय प्रताप शामिल हुए।