Advertisment

मुलायम के नजदीकी तीन जिला पंचायत सदस्य शिवपाल के मोर्चा में शामिल, अमर सिंह हैं अखिलेश के बहुत खास

author-image
hastakshep
23 Mar 2019
New Update

मुलायम के नजदीकी तीन जिला पंचायत सदस्य शिवपाल के मोर्चा में शामिल, अमर सिंह हैं अखिलेश के बहुत खास

Advertisment

सपा में समाजवादी चिंतकों की जगह चाटुकार और वातानुकूलित कक्ष में बैठकर बकवास करने वाले तथाकथित अखिलेशवादी बुद्धुजीवियों ने ले ली है।

बाराबंकी। समाजवादी पार्टी के अपदस्थ राष्ट्रीय अध्यक्ष मुलायम सिंह यादव के नजदीकी तीन जिला पंचायत सदस्य आज शिवपाल सिंह यादव के समाजवादी सेक्युलर मोर्चा में शामिल हो गए।

रविवार को यहां टेस्टी बाईट रेस्टोरेंट में समाजवादी सेक्युलर मोर्चा के नेता व प्रवक्ता अरविंद विद्रोही ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बाराबंकी के तीन जिला पंचायत सदस्यों कैलाश यादव, प्रेम प्रकाश यादव, सुभाष यादव का परिचय कराया, जिन्होंने सपा छोड़ सेक्युलर मोर्चा की सदस्यता ली है। तीनों ही मुलायम सिंह यादव के नजदीकी समझे जाते रहे हैं। खास बात यह है कि तीनों ही सदस्य सपा के पूर्व मंत्रियों के नजदीकी उम्मीदवारों को हराकर चुनाव जीते थे।

Advertisment

संवाददाताओं से बात करते हुए अरविंद विद्रोही ने कहा कि समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव के अहंकारी रवैये से असंतुष्टों की संख्या बढ़ती जा रही है।

श्री विद्रोही ने कहा कि सपा-बसपा को जनता पहले ही नकार चुकी है। उन्होंने कहा कि 2019 के लोकसभा चुनाव पर हमारी 40 दलों से बात चल रही है जो साथ मिलकर उप्र में 80 सीटों पर भाजपा को धूल चटाने का काम करेंगे।

जब उनसे पूछा गया कि क्या अमर सिंह के इशारे पर शिवपाल द्वारा भाजपा को फायदा पहुँचाने के लिए मोर्चे का गठन किया गया है तो उन्होंने कहा कि ये सब बातें सपा की तरफ से कही जा रही हैं, जबकि हकीकत ये है कि अमर सिंह सबसे खास अखिलेश के ही रहे हैं। डिम्पल से शादी भी अमर सिंह ने ही करवाई है।

Advertisment

उन्होंने कहा कि शिवपाल सिंह यादव ने "समाजवादी सेक्युलर मोर्चा" का गठन आदरणीय नेता जी मुलायम सिंह यादव जी के निर्देश और आशीर्वाद के पश्चात किया है। समाजवादी सेक्युलर मोर्चा समाजवादी पुरखों, बुजुर्गों के सम्मान और विचारों को पुनः स्थापित करने का कार्य करेगा।

मोर्चा प्रवक्ता ने कहा कि हमारे अगुआ शिवपाल जी वातानुकूलित कमरों -सभागारों में ही बैठकर कंपनी प्रबंधन के इशारे और सहारे पर छवि-चेहरा चमकाने की राजनीति पर लेशमात्र भी यकीन नही रखते हैं। हम संगठन तैयार करके भारतीय जनता पार्टी की सरकारों की गलत नीतियों और मनमानी नौकरशाही के खिलाफ सड़क पर संघर्ष करने के प्रति प्रतिबद्ध और वचनबद्ध हैं। मनमानी नौकरशाही और बेलगाम पुलिसिया गुंडागर्दी का हम पुरजोर विरोध करते हैं। भाजपा की सरकारों से आमजनमानस ऊब चुका है लेकिन साथ ही साथ मौजूदा विपक्ष की आरामतलबी और सिर्फ बयानबाजी ने जनता को निराश किया है। इन विषम विपरीत राजनैतिक परिस्थितियों में श्री शिवपाल सिंह यादव जी के कुशल सांगठनिक नेतृत्व में  समाजवादी संघर्ष की परिपाटी को अपनाते हुए "समाजवादी सेक्युलर मोर्चा" ही  भारतीय जनता पार्टी के खिलाफ अब बड़ा सशक्त राजनैतिक विकल्प बनने जा रहा है।

उन्होंने बताया कि सपा मोर्चे से इस कदर बौखलाई हुई है कि आज जिला पंचायत सभागार में प्रेस कॉन्फ्रेंस को अध्यक्ष अशोक सिंह ने स्वीकृति नहीं दी। विदित हो कि वर्तमान जिला पंचायत अध्यक्ष सपा नेता और पूर्व मंत्री अरविंद सिंह गोप के बड़े भाई हैं।

Advertisment

श्री विद्रोही ने कहा 30 जिलों में अध्यक्ष नियुक्त किये जा चुके हैं और बहुत जल्द सभी जिलों में संगठन मजबूती के साथ खड़ा दिखाई देगा।

शिवपाल सिंह को ज़मीनी नेता बताते हुए विद्रोही ने कहा सपा के बैनर से लोहिया, पेरियार और जनेश्वर मिश्र, ज्योतिबा फुले जैसे महान समाजवादी चिंतकों की जगह चाटुकार और वातानुकूलित कक्ष में बैठकर बकवास करने वाले तथाकथित अखिलेशवादी बुद्धुजीवियों ने ले ली है।

ज़रा हमारा यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब करें

Advertisment
सदस्यता लें