Advertisment

बदल रहा है मौसम, रखें सेहत का ख्याल, ऐसे रहें फिट

New Update
फुटेला ब्रेन स्ट्रोक के बाद खतरे से बाहर हैं, लेकिन बोलने की हालत में नहीं

नई दिल्ली, 20 सितंबर। बदलते मौसम में बीमार पड़ने की संभावना ज्यादा होती है। लेकिन पोषण व पेट के स्वास्थ्य संबंधी जानकार पायल कोठारी के टिप्स (integrative nutritionist and gut health coach Payal Kothari tips) से आपको प्रतिरक्षा क्षमता (इम्युनिटी) बढ़ाने व फिट रहने में मदद मिलेगी, चाहे कोई भी मौसम हो।

Advertisment

Tips to increase immunity

अ- दिन की शुरुआत चाय की बजाय नारियल पानी (coconut water) से करें। यह एक प्राकृतिक पेय है, जो आप अपने शरीर को देते हैं।

आ- सोने से पहले व सुबह उठने के बाद अपने सांस लेने और छोड़ने की प्रक्रिया पर दो मिनट के लिए ध्यान केंद्रित करें, जिससे आपको ताजगी महसूस होगी।

Advertisment

इ- करीब 28 ग्राम अजवाइन के रस का सेवन करें इससे गुर्दे को डिटॉक्स करने में मदद मिलेगी और आपका शरीर क्षारीय होगा और आपकी कार्यक्षमता बढ़ेगी।

ई- अदरक व पुदीने की पत्तियों को गर्म पानी में डाल कर पीएं, इससे आप जुकाम व वायरस से दूर रहेंगे।

उ- अपने सूप, सांभर में बींस का इस्तेमाल करें।

Advertisment

ऊ- रचनात्मक व्यायाम करें, ताकि आपके शरीर की सभी मांसपेशियां व्यायाम में शामिल हों।

Tips to fit healthy in changing seasons, बदलते मौसम में स्वस्थ रहने के टिप्स,

Advertisment
सदस्यता लें