/hastakshep-prod/media/post_banners/ebKnZ5cMniXQ8Do8m0Cj.jpg)
नई दिल्ली, 01 अगस्त 2019. फ्रेंडशिप डे यानी आगामी 4 अगस्त को सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) और श्रद्धा कपूर (Shraddha Kapoor) की आने वाली फिल्म छिछोरे का ट्रेलर जारी होगा।
ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श (Trade analyst Taran Adarsh) ने अपने वैरीफाइड ट्विटर हैंडल पर फिल्म छिछोरे का एक पोस्टर शेयर किया, और बताया कि फिल्म का ट्रेलर फ्रैंडशिप डे के दिन यानी की 4 अगस्त को जारी किया जाएगा। साथ ही एक अन्य फिलम समीक्षक रमेश बाला ने भी पोस्टर को ट्वीट करते हुए लिखा – “अपने आप को संभालो! - 4 अगस्त को फ्रेंडशिप डे पर होगा #Chhichhore का ट्रेलर!”
#Chhichhore trailer out on 4 Aug 2019
... All set for 30 Aug 2019 release... Stars Sushant Singh Rajput and Shraddha Kapoor... Directed by Nitesh Tiwari. pic.twitter.com/pyXPQbZcWP — taran adarsh (@taran_adarsh) July 31, 2019
क्या है फिल्म छिछोरे की कहानी What is the story of the movie Chhichhore
फिल्म छिछोरे की कहानी तीन दोस्तों पर आधारित है।
फिल्म में कॉलेज के तीन दोस्तों की कहानी को दिखाया गया है कि दोस्त कैसे अपने जीवन में आगे बढ़ते हैं और इस दौरान वे कैसे अलग हो जाते हैं। और रीयूनियन एक बार फिर उन्हें एक दूसरे के सामने ला खड़ा कर देता है।
फिल्म छिछोरे के निर्देशक नितेश तिवारी हैं। और इसे फॉक्स स्टार स्टूडियो के साथ साजिद नाडियाडवाला ने प्रोड्यूस किया है।
फिल्म में सुशांत सिंह और श्रद्दा कपूर के अलावा वरुण शर्मा, प्रतीक बब्बर भी है।
फिल्म 30 अगस्त 2019 को सिनेमाघरों में दस्तक देगी। उसी दिन प्रभास और श्रद्धा कपूर की एक्शन थ्रिलर फिल्म साहो भी रिलीज होने वाली है।
Brace yourself! - The trailer of #Chhichhore will be out on Friendship day 4th August! #SajidNadiadwala @ShraddhaKapoor @itsSSR @varunsharma90 @prateikbabbar @TahirRajBhasin@NaveenPolishety @tusharpandeyx #SaharshKumar @NGEMovies @WardaNadiadwala @foxstarhindi #Chhichhore pic.twitter.com/eGJt9bPHNc
— Ramesh Bala (@rameshlaus) July 31, 2019