Advertisment

मोदीजी के दोस्त एर्दोगन ने फिर दिखाई आंख, बोले विश्व मंच पर कश्मीर मुद्दा उठाता रहूंगा

author-image
hastakshep
01 Oct 2019
कश्मीर पर पाकिस्तान के साथ खुलकर आया तुर्की, मोदी के दोस्त एर्दोगन ने कहा कश्मीर एक खुली हवा में जेल बन गया है

नई दिल्ली, 01 अक्तूबर 209. तुर्की के राष्ट्रपति रेसेप तईप एर्दोगन (Turkish President Recep Tayyip Erdogan) ने कहा कि वह विश्व मंच पर कश्मीर मुद्दा उठाते रहेंगे। एर्दोगन ने कुछ दिनों पूर्व संयुक्त राष्ट्र महासभा (यूएनजीए) में भी कश्मीर मुद्दे को उठाया था।

Advertisment

अंतर्राष्ट्रीय मीडिया की रिपोर्ट्स में कहा गया है कि एर्दोगन ने पाकिस्तान के लिए एक युद्धपोत के निर्माण कार्य को लांच करते हुए अंकारा में एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि दुनिया को कश्मीर में लोगों की पीड़ाओं के बारे में पता होना चाहिए। उन्होंने कश्मीर की स्थिति की तुलना फिलिस्तीन से की और कहा कि 80 लाख से अधिक कश्मीरी एक खुली जेल में भारतीय अत्याचारों को झेल रहे हैं।

एर्दोगन ने घोषणा की कि वह कश्मीर मुद्दा और कश्मीरी लोगों की पीड़ाओं को लगातार उठाते रहेंगे।

उन्होंने पाकिस्तान और तुर्की के संबंधों को अनुकरणीय बताया और कहा कि रक्षा क्षेत्र में सहयोग के लिए अपार संभावना है।

Advertisment

रविवार को यह समारोह टीसीजी किनालियादा के लिए आयोजित था, जिसे तुर्की नौसेना में शामिल किया गया। इसके अलावा इस मौके पर पाकिस्तान के लिए एक एमआईएलजीईएम (तुर्की का राष्ट्रीय युद्धपोत कार्यक्रम) श्रेणी के युद्धपोत का निर्माण कार्य भी शुरू किया गया।

एर्दोगन ने कहा कि उन्हें आशा है कि किनालियादा (एफ-514) से तुर्की और इसके नाविकों को लाभ होगा।

पाकिस्तान नौसेना ने जुलाई 3018 में तुर्की से चार एमआईएलजीईएम-श्रेणी के युद्धपोत खरीदने के लिए एक करार किया था।

Advertisment

बता दें एर्दोगेन को भाजपाई मोदी का अच्छा दोस्त बताते रहे हैं। 2015 में जी-20 की बैठक में तुर्की में जितने देशों के राष्ट्र प्रमुख उपस्थित हुए थे, उन सबका अभिनंदन करते हुए जो डाक टिकट जारी किये गये, उनमें ही एक टिकट मोदी का भी था।

इससे पहले संयुक्त राष्ट्र में अपने भाषण में कश्मीर का जिक्र करने के लिए एर्दोगन को धन्यवाद देते हुए हजारों लोगों ने संदेशों के साथ सोशल मीडिया पर बाढ़ ला दी। #OurVoiceErdogan ट्विटर पर शीर्ष ट्रेंडिंग हैशटैग बन गया था, कुछ घंटों में लगभग 300,000 ट्वीट किए। ट्वीट करने वालों में पाकिस्तानी बड़ी संख्या में थे।

 

Advertisment

टर्की से मोदी के डाक टिकट का रहस्य जानिये… तुर्की ने मोदी को दुनिया का सबसे बड़ा नेता नहीं कहा

 

Advertisment
सदस्यता लें